टाटा ग्रुप में कौशिक-नरेंद्रन को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

जमशेदपुर : टाटा संस में चेयरमैन के रूप में एन चंद्रशेखरन के पदस्थापन के बाद समूह से जुड़ी कंपनियों में बड़े बदलाव हो रहे हैं. सूत्रों की माने तो इस कड़ी में बड़ा बदलाव टाटा स्टील में होने की उम्मीद है, जो 2018 से प्रभावी हो सकता है. जानकारी के मुताबिक टाटा स्टील में वर्तमान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2017 5:44 AM

जमशेदपुर : टाटा संस में चेयरमैन के रूप में एन चंद्रशेखरन के पदस्थापन के बाद समूह से जुड़ी कंपनियों में बड़े बदलाव हो रहे हैं. सूत्रों की माने तो इस कड़ी में बड़ा बदलाव टाटा स्टील में होने की उम्मीद है, जो 2018 से प्रभावी हो सकता है. जानकारी के मुताबिक टाटा स्टील में वर्तमान में दो पावर सेंटर है. टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन के पास प्रोडक्शन से लेकर कई दायित्व हैं जबकि एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर कौशिक चटर्जी टाटा समूह में वित्तीय, काॅरपोरेट सेंटर से लेकर काॅरपोरेट रिलेशन की जिम्मेवारी है. टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन के पास वर्तमान में भारत और साउथ इस्ट एशिया का प्रभार है.

बताया जाता है कि इसमें बदलाव होने जा रहा है. नये बदलाव में एमडी टीवी नरेंद्रन को टाटा स्टील के पूरे समूह की जिम्मेदारी सौंपी जायेगी, जिनके अधीन टाटा स्टील के भारत और साउथ इस्ट एशिया के साथ ही कई अन्य सेंटर होंगे. उनके पास वित्तीय प्रभार के अलावा अन्य दायित्व भी होंगे जो अभी कौशिक चटर्जी के पास है.

वहीं टाटा स्टील समूह के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर कौशिक चटर्जी को पूरे समूह का फाइनांसियल पावर दिया जायेगा. बताया जाता है कि वर्तमान में टाटा समूह के वित्तीय कार्यों को देखने वाले अधिकारियों में भी बदलाव किया जाने वाला है. हालांकि, अभी इस बदलाव की आधिकारिक पुष्टि टाटा स्टील की ओर से नहीं की गयी है. बताया जा रहा है कि नया बदलाव जनवरी 2018 तक अमल में आ जायेगा. इसे लेकर कई दौर की बैठक मुंबई में हो चुकी है. नये बदलाव की जानकारी आला अधिकारियों को दी जा चुकी है. जल्द ही टाटा स्टील और टाटा समूह नये बदलाव में नजर आयेगा.

Next Article

Exit mobile version