बीएसएनएल देगा सभी पंचायत भवनाें में वाई-फाई की सेवा
जमशेदपुर: राज्य के सभी पंचायत भवनाें में बीएसएनएल वाई-फाई सेवा उपलब्ध करायेगा. दूरसंचार मंत्रालय द्वारा इसकाे लेकर याेजना बनायी गयी है. बीएसएनएल के मुख्य महाप्रबंधक केके ठाकुर ने गोलमुरी क्लब में पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह बात कही. उन्हाेंने कहा कि राज्य में हर माह तीन हजार से अधिक लैंड लाइन आैर माेबाइल के […]
जमशेदपुर: राज्य के सभी पंचायत भवनाें में बीएसएनएल वाई-फाई सेवा उपलब्ध करायेगा. दूरसंचार मंत्रालय द्वारा इसकाे लेकर याेजना बनायी गयी है. बीएसएनएल के मुख्य महाप्रबंधक केके ठाकुर ने गोलमुरी क्लब में पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह बात कही. उन्हाेंने कहा कि राज्य में हर माह तीन हजार से अधिक लैंड लाइन आैर माेबाइल के 50 हजार कनेक्शन से लोग जुड़ रहे हैं. पुराने लैंड लाइन नंंबर को माेबाइल पर चालू किया जा रहा है. इस स्कीम काे असीम 99 प्लान नाम दिया गया है.
ब्रॉड बैंडवाले ग्राहकाें के लिए एलएफएमटी स्कीम लांच की गयी है, जिसका इस्तेमाल कर लैंड लाइन पर आनेवाली कॉल काे माेबाइल पर रिसीव किया जा सकेगा. माेबाइल की स्पीड बढ़ाकर 4 एमबी कर दी गयी है, जिसे जल्द 10 एमबी किया जायेगा.
रिमाेट एरिया के लिए आरएफ हॉट स्पॉट सेवा जल्द प्रदान की जायेगी. जमशेदपुर में मानगाे बस स्टैंड, बिष्टुपुर मुख्य बाजार, रेलवे स्टेशन के बाहर का एरिया आैर साकची के भीड़ वाले एरिया में हॉट स्पॉट डेटा टावर लगाने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. इसके पूर्व उन्हाेंने केक काट कर बीएसनएल का 18वीं वर्षगांठ मनायी. इस मौके पर जमशेदपुर के महाप्रबंधक संजीव वर्मा, एसएन प्रसाद, पी भारती आदि मौजूद थे.
