भू-अर्जन पदाधिकारी पर कार्रवाई की अनुशंसा

जमशेदपुर: टाटानगर गोशाला की जमीन पर गलत तरीके से पंचाट (मुआवजा की राशि) घोषित करने के मामले में उपायुक्त अमित कुमार ने सुवर्णरेखा परियोजना संख्या 3 के तत्कालीन विशेष भू अर्जन पदाधिकारी लखी चरण बास्के, अमीन खगेंद्र नाथ ठाकुर, लक्ष्मण मांझी, देवेंद्र प्रसाद सिंह पर विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा करते हुए परियोजना के प्रशासक ब्रजमोहन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2017 9:52 AM
जमशेदपुर: टाटानगर गोशाला की जमीन पर गलत तरीके से पंचाट (मुआवजा की राशि) घोषित करने के मामले में उपायुक्त अमित कुमार ने सुवर्णरेखा परियोजना संख्या 3 के तत्कालीन विशेष भू अर्जन पदाधिकारी लखी चरण बास्के, अमीन खगेंद्र नाथ ठाकुर, लक्ष्मण मांझी, देवेंद्र प्रसाद सिंह पर विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा करते हुए परियोजना के प्रशासक ब्रजमोहन कुमार को पत्र लिखा है.

श्री बास्के सुवर्णरेखा परियोजना के विशेष भू अर्जन पदाधिकारी हैं, लेकिन उनसे विभिन्न क्षेत्रों का प्रभार छीना जा चुका है अौर उन पर सुंदरनगर में मोंगला मुर्मू को मुआवजा में मिले 93 लाख में से 75 लाख रुपये धोखाधड़ी कर हड़प लेने की जांच चल रही है.

1.73 करोड़ मुआवजा हड़पने का प्रयास : नहर निर्माण के लिए सुवर्णरेखा परियोजना द्वारा घाघीडीह (कलियाडीह) में 1 एकड़ 42 डिसमिल जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की थी. जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया में अमीन खगेंद्र नाथ ठाकुर, लक्ष्मण मांझी, देवेंद्र प्रसाद सिंह, कानूनगो जमीन की मापी करने गये तो जमीन को अनाबाद बिहार सरकार अौर दखल सिंगो हेंब्रम के नाम से बताया.

टुलू हेंब्रम की पत्नी सिंगो हेंब्रम ने मापी के दौरान अमीन को साढ़े तीन रुपये के बिना रजिस्टर्ड स्टंप पेपर में जमीन स्व. गणेश भूमिज के पुत्र विजय भूमिज द्वारा 16 सितंबर 1992 को दान में दिया गया बताया था. बिना रजिस्टर्ड स्टंप पेपर के कागजात के आधार पर जमीन पर सिंगो हेंब्रम का दावा बताते हुए सुवर्णरेखा परियोजना के विशेष भू अर्जन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा सिंगो हेंब्रम के नाम 1.73 करोड़ रुपये मुआवजा घोषित कर दिया गया. इसका विरोध टाटानगर गौशाला के तत्कालीन अध्यक्ष चंदू लाल भालोटिया ने कर उपायुक्त को फरजीवाड़े की जानकारी दी. जांच में जमीन गौशाला के होने की बात सामने आयी इसके बाद उपायुक्त ने यह अनुशंसा की.

Next Article

Exit mobile version