शहर में सुधारें बिजली व्यवस्था : भाजपा

जमशेदपुर : भाजपा महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को विद्युत महाप्रबंधक अमरनाथ मिश्रा से मिला तथा अलग-अलग क्षेत्रों में विद्युत संकट की ओर श्री मिश्रा का ध्यान आकृष्ट कराया. इनमें बिलिंग में गड़बड़ी, लोड शेडिंग के नाम पर विद्युत की आपूर्ति बाधित होने की बातें शामिल है. श्री कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2017 9:54 AM
जमशेदपुर : भाजपा महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को विद्युत महाप्रबंधक अमरनाथ मिश्रा से मिला तथा अलग-अलग क्षेत्रों में विद्युत संकट की ओर श्री मिश्रा का ध्यान आकृष्ट कराया. इनमें बिलिंग में गड़बड़ी, लोड शेडिंग के नाम पर विद्युत की आपूर्ति बाधित होने की बातें शामिल है.

श्री कुमार ने विभिन्न मंडल अध्यक्षों से मिली शिकायतों की सूची भी सौंपी. इस मौके पर विद्युत जीएम ने स्पॉट पर भी कई समस्याओं का समाधान किया.

उन्होंने तत्काल संबंधित बिजली ग्रिड के अनुमंडल पदाधिकारी, अभियंता को दूरभाष पर अनियमितता दूर करने संबंधित निर्देश भी दिए. प्रतिनिधिमंडल में हलधर नारायण शाह, भूपेंद्र सिंह, सत्यप्रकाश सिंह, बारी मुर्मू, संदीप मिश्रा, जिला महामंत्री चंद्रशेखर गुप्ता, जिला मंत्री राकेश सिंह, अरुण मिश्रा, पुष्पा तिर्की, सुनील बारी, जिला कोषाध्यक्ष विमल जालान, जिला प्रवक्ता अंकित आनंद, भाजयुमो जिलाध्यक्ष अमरजीत सिंह राजा, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष मुचीराम बाउरी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version