ब्याज के साथ प्रधानाध्यापकों से राशि वसूलने की तैयारी

जमशेदपुर. सर्व शिक्षा अभियान के तहत पूर्वी सिंहभूम में स्कूलों के कमरे व बाउंड्रीवाल के निर्माण में हुई गड़बड़ी के मामले में ऐसे शिक्षक जिन्होंने पांच साल पहले राशि ली थी और अब तक काम पूरा नहीं हुआ है, उनसे राशि के साथ साथ ब्याज भी वसूला जायेगा. इसको लेकर जिला शिक्षा अधीक्षक विभाग के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2017 9:55 AM

जमशेदपुर. सर्व शिक्षा अभियान के तहत पूर्वी सिंहभूम में स्कूलों के कमरे व बाउंड्रीवाल के निर्माण में हुई गड़बड़ी के मामले में ऐसे शिक्षक जिन्होंने पांच साल पहले राशि ली थी और अब तक काम पूरा नहीं हुआ है, उनसे राशि के साथ साथ ब्याज भी वसूला जायेगा. इसको लेकर जिला शिक्षा अधीक्षक विभाग के अधिकारी वरीय पदाधिकारियों के संपर्क में हैं.

इसके लिए सभी शिक्षकों को सूचीबद्ध कर लिया गया है. राशि वसूली को लेकर एक समस्या यह आ रही है कि जिन शिक्षकों को जिस विद्यालय में निर्माण कार्य करने के लिए फंड दिया गया था, उनका तबादला कहीं और हो गया है.

साथ ही कुछ शिक्षकों की मौत भी हो गयी है. इस तरह के शिक्षक पर सर्टिफिकेट केस किया जायेगा और शिक्षक के परिजन से पैसे की वसूली की जायेगी. इधर, नाम नहीं छापने की शर्त पर एक शिक्षक ने बताया कि तत्कालीन डीएसइ, विभाग के इंजीनियर अौर शिक्षकों की मिलीभगत से खेल वर्षों से चल रहा था.

Next Article

Exit mobile version