पटमदा कॉलेज में बीए पार्ट-1 में पढ़ती हैं छात्राएं, कॉलेज से लौट रही तीन छात्राएं वज्रपात से घायल
जमशेदपुर. बोड़ाम प्रखंड के भूला-दामाेदर गांव के पास शनिवार को वज्रपात से पटमदा डिग्री कॉलेज की तीन छात्राएं जख्मी हो गयीं. घायलों में सुरुबाली बेसरा, अष्टमी किस्कू व मिनोती मुर्मू शामिल हैं. तीनों को टीएमएच लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद अष्टमी किस्कू व मिनोती मुर्मू को घर भेज दिया गया. जबकि गंभीर […]
जमशेदपुर. बोड़ाम प्रखंड के भूला-दामाेदर गांव के पास शनिवार को वज्रपात से पटमदा डिग्री कॉलेज की तीन छात्राएं जख्मी हो गयीं. घायलों में सुरुबाली बेसरा, अष्टमी किस्कू व मिनोती मुर्मू शामिल हैं.
तीनों को टीएमएच लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद अष्टमी किस्कू व मिनोती मुर्मू को घर भेज दिया गया. जबकि गंभीर रूप से जख्मी सुरुबाली बेसरा को सीसीयू में भर्ती कराया गया है. तीनों छात्राएं बीए पार्ट वन में पढ़ती हैं तथा बोड़ाम प्रखंड के मोहनपुर के डुंगरीडीह गांव की रहने वाली हैं.
घटना दिन के चार बजे की है. घटना के संबंध में स्थानीय ग्रामीण और भाजयुमो बोड़ाम मंडल अध्यक्ष शांतनु मुखर्जी ने बताया कि छात्राएं कॉलेज से छुट्टी होने के बाद अपनी-अपनी साइकिल से घर लौट रही थीं. उसी दौरान भूला- दामाेदर गांव स्थित एक तालाब के पास वज्रपात हुआ. वज्रपात के झटके से तीनों बेहोश हो गयीं. इसके बाद स्थानीय लोग तीनों को पहले एमजीएम और टीएमएच ले गये.