19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आक्रोशित लोगों ने चालक को पीटा, बस को किया क्षतिग्रस्त, सड़क जाम भागने की चक्कर में गलत साइड जाकर सड़क किनारे खड़े युवक को कुचल डाला

जमशेदपुर : मानगो में चेपापुल के पास शनिवार सुबह पिता-पुत्र को धक्का मारने के बाद भागने की कोशिश में बस ड्राइवर ने युवक जान ले ली. ड्राइवर वाहन को तेजी से चलाता हुआ सड़क की दाहिनी ओर चला गया और वहां बस का इंतजार कर रहे मोबिन को कुचल डाला. लेकर भागा चालक : बताया […]

जमशेदपुर : मानगो में चेपापुल के पास शनिवार सुबह पिता-पुत्र को धक्का मारने के बाद भागने की कोशिश में बस ड्राइवर ने युवक जान ले ली. ड्राइवर वाहन को तेजी से चलाता हुआ सड़क की दाहिनी ओर चला गया और वहां बस का इंतजार कर रहे मोबिन को कुचल डाला.
लेकर भागा चालक : बताया जाता है कि मानगो से पारडीह की ओर जा रही बस जवाहरनगर के पास बाइक से जा रहे पिता-पुत्र (अज्जू खान व अरकम रहमान) को पीछे से धक्का मार दिया. जिससे दोनों गिर कर जख्मी हो गये. मौके पर मौजूद लोगों ने बस चालक को पकड़ने का प्रयास किया. लेकिन, चालक बस को तेजी से चलाते हुए फरार हाे गया. इसी क्रम में चेपा पुल के पास चालक अपनी बस को रांग साइड (सड़क की दूसरी ओर) लेकर चला गया तथा गाड़ी का इंतजार कर रहे गौस नगर निवासी मोबिन अंसारी को रौंद दिया, जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.

घटना के बाद चेपापुल के पास खड़े लोगों ने बस चालक को पकड़ कर उसकी पिटाई कर दी. सूचना पाकर मानगो, आजादनगर और एमजीएम थाना पुलिस पहुंची और लोगों को शांत कराने का प्रयास किया. लेकिन आक्रोशित लोग सड़क जाम कर हंगामा करने लगे. सड़क जाम होने के बाद सीसीआर से क्यूआरटी, वज्र वाहन समेत पुलिस बल को बुलाया गया. जिसके बाद स्थिति पर काबू पाया जा सका.

इंटरव्यू देने रांची जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहा था मोबिन
मृतक मोबिन के छोटे भाई तवरेज आलम ने बताया कि मोबिन रांची जाने के लिए घर से सुबह 8 बजे निकले थे. रांची में सउदी जाने के लिए उनको इंटरव्यू देना था. गौस नगर से टेंपो से वह चेपापुल आये थे. वहां सड़क के किनारे खड़े थे इसी दौरान बस ने धक्का मार दिया. घटना में उनका सिर बुरी तरह से कुचल गया था तथा शरीर बस के चक्के के नीचे फंस गया था. वर्तमान में मोबिन इलेक्ट्रिशियन का काम करते थे तथा सउदी जाने की कोशिश में थे.
दस माह पूर्व हुई थी मोबिन की शादी
तवरेज के मुताबिक मोबिन की शादी दिसंबर 2016 में हुई थी. शादी के बाद से ही वह अपने परिवार के लाेगों के साथ गौस नगर में रहते थे. 70 हजार रुपये और नौकरी पर बनी सहमति : मानगो थाना में बस मालिक की ओर से मृतक के परिवार के लोगों को मदद की तौर पर 70 हजार रुपये देने और परिवार के एक सदस्य को सात हजार रुपये की नौकरी देने पर सहमति बनी. बस मालिक की ओर से मृतक के परिजनों को तत्काल 20 हजार रुपये प्रदान किये गये तथा सोमवार को 50 हजार रुपये देने की बात पुलिस के समक्ष हुई. बस गुलाब बाग स्थित एक निजी संस्था में चलती है़ घटना के वक्त बस में एक भी सवारी नहीं थे़ जब बस से युवक को धक्का लगा उस वक्त बस गुलाब बाग की ओर ही जा रही थी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें