पिता-पुत्र को धक्का मारने के बाद युवक पर चढ़ी गाड़ी, अनियंत्रित बस ने तीन को रौंदा, एक की मौत

जमशेदपुर : मानगो थानांतर्गत चेपापुल के पास मानगो-पारडीह रोड पर शनिवार सुबह एक अनियंत्रित बस की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी जबकि दो साल का एक बच्चा समेत दो लोग (पिता-पुत्र) घायल हो गये. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने बस चालक की पिटाई कर दी और बस में पेट्रोल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2017 10:00 AM
जमशेदपुर : मानगो थानांतर्गत चेपापुल के पास मानगो-पारडीह रोड पर शनिवार सुबह एक अनियंत्रित बस की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी जबकि दो साल का एक बच्चा समेत दो लोग (पिता-पुत्र) घायल हो गये.

घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने बस चालक की पिटाई कर दी और बस में पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने की कोशिश की. दुर्घटना में घायल पिता-पुत्र तथा लोगों की पिटाई से जख्मी बस चालक को टीएमएच में भर्ती कराया गया है. वहां बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है.


जानकारी के अनुसार, मानगो से पारडीह की ओर जा रही बस (डब्ल्यूबी-37- 9969) जवाहरनगर के पास एक बाइक को पीछे से धक्का मार दिया. इससे बाइक गिर गयी और उस पर सवार जवाहरनगर रोड नंबर 14 निवासी अज्जू खान (38) और उनका दो साल का बेटा अकरम रहमान घायल हो गये. मौके पर मौजूद लोगों ने बस को पकड़ने का प्रयास किया तो चालक ने गति बढ़ाते हुए भागने की कोशिश की. इसी क्रम में बस ने चेपा पुल के पास खड़े गौस नगर, कपाली निवासी मोबिन अंसारी (35) को कुचल डाला जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने बस चालक महफूज आलम की जमकर पिटाई कर दी तथा बस को क्षतिग्रस्त कर दिया. लोगों ने मानगो-पारडीह रोड को जाम भी कर दिया. इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस से आजादनगर के कुछ लोग उलझ गये. कुछ ने बस में आग लगाने की कोशिश की. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया. स्थिति को देखते हुए घटनास्थल के आसपास क्यूआरटी और अन्य पुलिस बल को तैनात कर दिया गया. बस में आग लगाने की कोशिश करने वाले युवक मेरान (आजादनगर निवासी) को गिरफ्तार कर लिया गया है. मोबिन अंसारी के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है.

Next Article

Exit mobile version