धालभूमगढ़ एयरपोर्ट शुरू करने के लिए सरकार ने नये सिरे से शुरू की प्रक्रिया, 7.10 करोड़ में ली जायेगी रैयती जमीन
जमशेदपुर. धालभूमगढ़ एयरपोर्ट शुरू करने के लिए प्रशासन 7.80 एकड़ रैयती जमीन का अधिग्रहण करेगा. पूर्व में प्रशासन ने एयरपोर्ट के लिए 1070 एकड़ जमीन चिन्हित कर प्रस्ताव भेजा था. जमीन पर सेना द्वारा दावा किये जाने के बाद सरकार ने नये सिरे से छोटा एयरपोर्ट का प्रस्ताव अौर उसके लिए जमीन चिह्नित कर रिपोर्ट […]
बताया जाता है कि धालभूमगढ़ में वर्तमान में ढाई सौ गुणा-ढाई सौ मीटर की हवाई पट्टी है, जबकि नये एयरपोर्ट में 2155 मीटर गुणा 250 मीटर हवाई पट्टी तथा ढाई सौ मीटर गुणा ढाई सौ मीटर टर्मिनल रहेगा (लगभग डेढ़ सौ एकड़ जमीन) . इसमें 131 एकड़ वन भूमि अौर 10.50 एकड़ सरकारी भूमि तथा 7.80 एकड़ रैयती जमीन है. धालभूमगढ़ के अंचलाधिकारी से नक्शा समेत जमीन की रिपोर्ट मंगायी गयी थी तथा चाईबासा से जमीन का रिकार्ड मंगाया गया है.
रैयती जमीन के अधिग्रहण के लिए जिला भू-अर्जन कार्यालय को जमीन का मूल्यांकन कर रिपोर्ट की मांग की गयी थी. भू-अर्जन विभाग द्वारा 7.80 एकड़ जमीन की 7.10 करोड़ रुपये कीमत (मुआवजा राशि) बतायी है, जिसमें 6.73 करोड़ रुपये जमीन की कीमत तथा 25 वर्षों का पूंजीकृत मूल्य लगान, स्थापना व्यय, 0. 5 प्रतिशत आकास्मिकता राशि जोड़ी गयी है.