श्रम विभाग: 6500 से कम मासिक आय वाले हो रहे शामिल, 26 हजार कामगार निबंधित

आदित्यपुर. श्रम विभाग द्वारा असंगठित सामाजिक सुरक्षा अधिनियम के अनुसार योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए 6500 रुपये से कम मासिक आय वाले सभी प्रकार के महिला-पुरुषों का निबंधन किया जा रहा है. सरायकेला-खरसावां जिले में अब तक 26000 से अधिक लोगों का निबंधन किया जा चुका है. जिले के श्रम अधीक्षक राकेश कुमार सिन्हा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2017 10:38 AM
आदित्यपुर. श्रम विभाग द्वारा असंगठित सामाजिक सुरक्षा अधिनियम के अनुसार योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए 6500 रुपये से कम मासिक आय वाले सभी प्रकार के महिला-पुरुषों का निबंधन किया जा रहा है. सरायकेला-खरसावां जिले में अब तक 26000 से अधिक लोगों का निबंधन किया जा चुका है. जिले के श्रम अधीक्षक राकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि तीन माह के अंदर 10 हजार से अधिक असंगठित लोगों का निबंधन हुआ है. इसके लिए जगह-जगह पर शिविर लगाये जा रहे हैं.
दुर्घटना मृत्यु पर मिलेंगे 30 हजार : श्री सिन्हा ने बताया कि सभी योग्य लोगों का निबंधन किया जायेगा. इसमें कई प्रकार की योजनाओं का लाभ मिलेगा. फिलहाल दुर्घटना से मृत्यु पर निबंधित व्यक्ति के परिवार को 30 हजार रुपये मिलेंगे. आने वाले छह माह में बहुत सारी योजनाएं लागू हो जायेंगी. जैसे प्रसव, बीमा, बच्चों के लिए छात्रवृत्ति व प्रशिक्षण समेत कई योजनाओं का लाभ निबंधित लोगों को मिलेगा.
शहीद ग्रामों में भी हुआ निबंधन : श्रम अधीक्षक श्री सिन्हा ने बताया कि जिले के शहीद ग्रामों में भी शिविर लगाकर निबंधन करवाया जा रहा है. राजनगर के डीपडीहा में 52 व गोविंदपुर में 172, चांडिल के कुरली में 500 से अधिक लोगों को निबंधन कराया गया. नीमडीह के घुटियाडीह में सोमवार को तथा ईचागढ़ के आदरडीह में 11 अक्तूबर को निबंधन शिविर लगाया जायेगा.
गैर सरकारी संस्था भी करवा रहे निबंधन
असंगठित सामाजिक सुरक्षा के तहत लोगों का निबंधन करवाने में सरकार के निर्देश पर गैर सरकारी संस्था (एनजीओ) सहयोग कर रहे हैं. इनका काम है कि लाभुकों से फार्म भरवाकर उनके प्रमाण पत्रों की प्रतिलिपि के साथ श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के पास भेजना है.

Next Article

Exit mobile version