कार्यकर्ता सम्मेलन में झामुमो नेताओं ने भरी हुंकार जल, जंगल व जमीन के लिए करेंगे संघर्ष
तांतनगर : सेगेंल अभियान के सुप्रीमो सालखन मुर्मू भाजपा हितैषी हैं, जो यहां के मूलवासी व आदिवासियों को दिग्भ्रमित कर रहे है. उक्त बातें दीपक बिरुवा ने कही. तांतनगर हाट मैदान में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन सह प्रशिक्षण शिविर में बतौर मुख्य अतिथि श्री बिरुवा ने कहा कि भगवान बिरसा और वीर शहीद गंगाराम कालुन्डिया समेत […]
तांतनगर : सेगेंल अभियान के सुप्रीमो सालखन मुर्मू भाजपा हितैषी हैं, जो यहां के मूलवासी व आदिवासियों को दिग्भ्रमित कर रहे है. उक्त बातें दीपक बिरुवा ने कही. तांतनगर हाट मैदान में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन सह प्रशिक्षण शिविर में बतौर मुख्य अतिथि श्री बिरुवा ने कहा कि भगवान बिरसा और वीर शहीद गंगाराम कालुन्डिया समेत झारखंड के सैकड़ों लोगों की शहादत को बेकार नहीं जाने देंगे. जल, जंगल व जमीन हमारी विरासत है. इससे हमारी संस्कृति जुड़ी हुई है. इसे हमारे पूर्वजों ने काफी त्याग और बलिदान देकर सहोज कर रखा है. इसे लुटने नहीं देंगे. वर्तमान सराकर सिर्फ पूंजीपतियों के हित में फैसले ले रही है.
सम्मेलन को मंगल सिंह बोबोंगा, भुवनेश्वर महतो, सोनाराम देवगम, मोनिका बोयपाई, सोमनाथ चातर, मथुरा कोंडांकेल, शशिभूषण पिंगुवा, राजेश पिंगुवा , सुनील कुमार सिरका आदि ने भी संबोधित किया. मौके पर जवाहर बोयपाई, सुभाष बनर्जी, इजहार राही, अमर सिंह विरुली, शैलेन्द्र पुरती, अनु गोप, हीरो मोरा पुरती, श्रीहरि गोप, जाटा बानरा, शिशिर कुंकल, हेमचरन टुडू, शेखर बारिक समेत लगभग छह हजार लोग उपस्थित थे.
भाजपा मुक्त झारखंड बनाने का संकल्प लें : कुणाल
विधायक कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र एवं राज्य सरकार झूठ और फरेब की बुनियाद पर बनी है, जो सिर्फ और सिर्फ औद्योगिक घरानों के हित में ही काम कर रही है. देश के आम लोगों के बीच सपने बेचने का काम कर रही है. उन्होंने राज्य के तमाम मूलनिवासियों से एकजुट होने कर भाजपामुक्त झारखंड बनाने का आह्वान किया.
विधायक निरल पुरती ने कहा कि झामुमो माटी की पार्टी है, जो आदिवासी एवं मूलवासियों के अस्तित्व और उनके हक-हकूक की रक्षा के लिए संघर्षरत है.
विधायक दशरथ गागराई ने लोगों से वीर शहीद गंगाराम कालुन्डिया की शहादत से प्रेरणा लेने और जल, जंगल व जमीन की रक्षा के लिए आगे आकर झामुमो की सरकार बनाने का आह्वान किया.
विधायक शशिभूषण समाड ने लोगों से भाजपा का पूर्ण बहिष्कार करने का आह्वान किया.