सोनारी रूप नगर घाट से बरामद हुआ किशोर का शव, मुआवजे को लेकर थाने पर शव के साथ प्रदर्शन

जमशेदपुर : जुगसलाई पुराना बस्ती हरिजन बस्ती निवासी राहुल मुखी का शव सोनारी पुलिस ने रविवार को रूप नगर नदी घाट से बरामद किया. जुगसलाई पुलिस को इसकी सूचना देने के बाद राहुल के परिजन ने शव की शिनाख्त की. उसके बाद शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेजा गया. मुआवजा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2017 10:48 AM
जमशेदपुर : जुगसलाई पुराना बस्ती हरिजन बस्ती निवासी राहुल मुखी का शव सोनारी पुलिस ने रविवार को रूप नगर नदी घाट से बरामद किया. जुगसलाई पुलिस को इसकी सूचना देने के बाद राहुल के परिजन ने शव की शिनाख्त की. उसके बाद शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेजा गया.
मुआवजा के लिए जुगसलाई थाने पर प्रदर्शन, 20 हजार मिला. इधर, शनिवार को लडरू मुखी (शनिवार को डूबकर मौत हुई थी) और राहुल मुखी के शव का पोस्टमार्टम होने के बाद परिवार के लोगों और बस्तीवासियों ने मुआवजा की मांग को लेकर शव के साथ जुगसलाई थाना पर प्रदर्शन किया. बस्ती वासियों का कहना था कि परिवार के पास अंतिम संस्कार करने के लिए पैसे नहीं हैं.
परिवार के लोगों की बातें सुनने के बाद जुगसलाई थाना प्रभारी ने सीओ को फोन किया. सीओ ने पहले मुआवजा का आश्वासन देते हुए अंतिम संस्कार करने की बात कही. मुआवजा की उम्मीद में काफी देर तक परिवार के लोग शव के साथ जुगसलाई थाना पर जमे रहे. बाद में सीओ की ओर से 20 हजार रुपये मृतक के परिजन को दिये गये. इसके बाद परिवार के लोगों ने दोनों शव का अंतिम संस्कार जुगसलाई शिव घाट पर किया. गौरतलब है कि शनिवार को शिव घाट पर नहाने के दौरान राहुल मुखी नदी की तेज धार में बह गया था. राहुल को बचाने के उद्देश्य से पिता लुडरू मुखी ने भी नदी में छलांग लगा दी थी और उसकी की भी डूबने से मौत हो गयी थी. राहुल का शव शनिवार की रात तक बरामद नहीं हो सका था.

Next Article

Exit mobile version