सामुदायिक शौचालयों को गोद लेंगे व्यावसायी

जमशेदपुर: जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति सामुदायिक शौचालयों का संचालन आउटसोर्स करने जा रही है. शौचालय के संचालन का जिम्मा व्यापारियों और सामाजिक संगठनों को दिया जायेगा. कर उसे करने जा रही है. लेकिन इस बार तरीका में बदलाव करके यह आउट सोर्स किया जायेगा. बदले में सामुदायिक शौचालय भवन की दीवार पर विज्ञापन का अधिकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2017 8:48 AM
जमशेदपुर: जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति सामुदायिक शौचालयों का संचालन आउटसोर्स करने जा रही है. शौचालय के संचालन का जिम्मा व्यापारियों और सामाजिक संगठनों को दिया जायेगा. कर उसे करने जा रही है. लेकिन इस बार तरीका में बदलाव करके यह आउट सोर्स किया जायेगा. बदले में सामुदायिक शौचालय भवन की दीवार पर विज्ञापन का अधिकार प्रायोजक को दिया जायेगा. भवन के ऊपर होर्डिंग्स लगाने का अधिकार भी प्रायोजक व्यवसायी या संगठन को दिया जा सकता है.
अब तक सार्वजनिक शौचालय के संचालन की जिम्मेदारी निजी ठेकेदारों अथवा सामाजिक संगठनों को दी जाती है. अब जमशेदपुर इसमें व्यापारियों और सामाजिक संगठनों को भागीदार बनाने की सोच पर काम कर रहा है. अभी एक शौचालय को एक समाजसेवी या संगठन दिया जायेगा.
स्वच्छ भारत अभियान में सहयोग के लिए लायंस क्लब, मारवाड़ी मंच, सीए एसोसिएशन, रोटरी क्लब के अलावा व्यावसायिक संस्थानों से बात की गयी है. इसे लेकर समाज सेवियों व शैक्षणिक संस्थानों से भी बात हुई है.
संजय कुमार, विशेष पदाधिकारी
जमशेदपुर अक्षेस.