जमशेदपुर : झारखंड एकेडमिक काउंसिल के तहत होने वाली इंटरमीडिएट-2018 की परीक्षा के लिए अॉनलाइन रजिस्ट्रेशन चल रहा है. मंगलवार को रजिस्ट्रेशन का अंतिम दिन है.
इस बार पूर्वी सिंहभूम जिला शिक्षा पदाधिकारी की अोर से प्राइवेट रजिस्ट्रेशन पर नकेल कसी गयी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी राज कुमार प्रसाद सिंह को शिकायत मिली थी कि कई कॉलेज द्वारा प्राइवेट छात्र-छात्राअों को बैक डेट से रेगुलर बनाने का खेल चल रहा था, इसी वजह से जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी कॉलेज प्रबंधन को एक शपथ पत्र देने को कहा है कि कॉलेज में आधारभूत संरचना कितनी है अौर 11वीं में जितने विद्यार्थियों का परीक्षा दिलाया गया था, उतने ही विद्यार्थी 12वीं रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे. एक भी अतिरिक्त विद्यार्थी का रजिस्ट्रेशन 12वीं में नहीं हो सकेगा.

