पीएचडी कर रही विवि की एक छात्रा ने डॉ. जेपी सिंह के खिलाफ की थी लिखित शिकायत

जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय के हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ. जेपी सिंह के खिलाफ पीएचडी में पंजीकृत एक छात्रा ने लिखित रूप से गंभीर शिकायत की है. विवि ने इस मामले की जांच के लिए तीन सदस्यों की कमेटी गठित की है. सोशल साइंस के डीन सह सीसीडीसी डॉ. जेपी मिश्रा को जांच कमेटी का चेयरमैन बनाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2017 5:19 AM

जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय के हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ. जेपी सिंह के खिलाफ पीएचडी में पंजीकृत एक छात्रा ने लिखित रूप से गंभीर शिकायत की है. विवि ने इस मामले की जांच के लिए तीन सदस्यों की कमेटी गठित की है. सोशल साइंस के डीन सह सीसीडीसी डॉ. जेपी मिश्रा को जांच कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है.

असिस्टेंट रजिस्ट्रार एमके मिश्रा को जांच कमेटी का सचिव बनाया गया है. इसके अलावा कमेटी की सदस्य के रूप में किरण शुक्ला को शामिल किया गया है. कमेटी अधिसूचना जारी होने के पंद्रह दिनों के अंदर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी. अगर आरोप सही साबित हुए तो डॉ. सिंह के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई हो सकती है. विवि में विभागाध्यक्ष का दायित्व संभालने से पहले डॉ. सिंह को-ऑपरेटिव कॉलेज में पदस्थापित रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version