सजने लगा है धनतेरस का बाजार, दुकानदारों ने शुरू की तैयारी, कहीं ज्वेलरी पर, तो कहीं मेकिंग चार्ज पर छूट
जमशेदपुर. दुकानदारों के अनुसार धनतेरस में इस साल ज्वेलरी की बिक्री अच्छी होने की उम्मीद है. इसको देखते हुए शहर के सभी ज्वेलरी दुकान में ग्राहकों को छूट व उपहार दिये जा रहे हैं. इसके तहत कहीं ज्वेलरी पर छूट मिल रहा है, तो कहीं सोने व डायमंड की ज्वेलरी के मेकिंग चार्ज पर छूट […]
जमशेदपुर. दुकानदारों के अनुसार धनतेरस में इस साल ज्वेलरी की बिक्री अच्छी होने की उम्मीद है. इसको देखते हुए शहर के सभी ज्वेलरी दुकान में ग्राहकों को छूट व उपहार दिये जा रहे हैं. इसके तहत कहीं ज्वेलरी पर छूट मिल रहा है, तो कहीं सोने व डायमंड की ज्वेलरी के मेकिंग चार्ज पर छूट दी जा रही है. साथ ही भीड़ से बचने के लिए कई ज्वेलरी दुकानों में अग्रिम बुकिंग भी की जा रही है. नवंबर व दिसंबर के लगन को देखते हुए ज्वेलरी दुकानदारों ने अपनी दुकानों में ज्यादा से ज्यादा ज्वेलरी रखी है. शहर में ज्वेलरी कारोबारियों के बीच पहले बिक्री को लेकर थोड़ा संशय था, लेकिन दो दिन पहले जीएसटी काउंसिल ने मनी लॉड्रिंग एक्स में संशोधन से कारोबारियों में उत्साह है.
ज्वेलरी कारोबारियों ने कहा कि सरकार द्वारा धनतेरस के समय मनी लॉड्रिंग एक्स को हटा देने से ग्राहकों को काफी लाभ होगा. इस दौरान धनतेरस में एक व दो ग्राम के सोने के सिक्के ज्यादा बिकते हैं. कुलदीप एंड संस ज्वेलर्स के सुनील वर्मा ने कहा कि धनतेरस को लेकर शोरूम में काफी तैयारी की गयी है. उन्होंने कहा कि धनतेरस को लेकर सोना पर 241 से मेकिंग चार्ज शुरू है, वहीं डायमंड के मेकिंग चार्ज पर 50 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है. साथ ही शोरूम में ब्रांडेड घड़ी की भी बिक्री की जाती है उसपर 10 से 40 प्रतिशत तक का छूट दी जा रही है.
केशव जी छगनलाल के विपिन अडेसरा ने कहा कि धनतेरस को लेकर शोरूम को सजाया गया है. डायमंड की ज्वेलरी पर अप टू 20 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है.
वहीं सोने के मेकिंग चार्ज पर 20 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है. इसके साथ ही खरीदारी के अनुसार ग्राहकों को उपहार भी दिये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि धनतेरस में सोने व चांदी के सिक्के की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. इसकाे देखते हुए शोरूम में सोने व चांदी के सिक्के रखे गये हैं.