पत्नी को खबर देने वाले की तलाश में जुटी पुलिस
जमशेदपुर. बेल्डीह कालीबाड़ी के पास सड़क दुर्घटना के बाद गीतांजलि बार के मालिक के बेटे रवि सोनकर की मौत की खबर देने वाले मोबाइल धारक की तलाश में जुट गयी है. पुलिस के मुताबिक जिसने घर में दुर्घटना की खबर की वही रवि सोनकर के गले की चेन, मोबाइल और पर्स लेकर भागा. इधर, रवि […]
जमशेदपुर. बेल्डीह कालीबाड़ी के पास सड़क दुर्घटना के बाद गीतांजलि बार के मालिक के बेटे रवि सोनकर की मौत की खबर देने वाले मोबाइल धारक की तलाश में जुट गयी है. पुलिस के मुताबिक जिसने घर में दुर्घटना की खबर की वही रवि सोनकर के गले की चेन, मोबाइल और पर्स लेकर भागा. इधर, रवि की पत्नी पूजा भी पुलिस को रवि के पर्स में दुकानदारी के रुपये और एक से डेढ़ लाख रुपये कीमत की चैन और मोबाइल फोन चुराने का भी आरोप लगाया है.
पुलिस तकनीकी सेल के माध्यम से मामले की जांच कर रही है, वहीं दूसरी तरफ पुलिस को यह भी पता चला है कि घटना के दिन रवि दुकान से अकेले निकला था. दुर्घटना के बाद लोगों ने उसे चालक की बगल वाली सीट पर घायल अवस्था में पाया था. इसके बाद लोग उसे बाहर निकाल कर टेंपो से इलाज के लिए टीएमएच ले गये. वहीं पुलिस दुर्घटना के समय कार चला रहे चालक की तलाश कर रही है. पुलिस को अंदेशा है कि हीना उर्फ मनप्रीत कौर के साथ आये दो युवकों में से कोई एक कार चला रहा था. फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हुई है.
मोबाइल की जांच में जुटी पुलिस
पूजा सोनकर ने पुलिस को बताया है कि आठ अक्तूबर की रात को उसके पति ने पौने बारह बजे मोबाइल कर कहा कि वह दुकान से निकलकर घर पहुंच रहे हैं. कुछ देर बाद उसके मोबाइल पर 7004962409 व 7362085066 से एक महिला ने फोन किया. महिला ने बताया कि रवि का एक्सीडेंट हुआ है और उसे टेंपो से इलाज के लिए टीएमएच लाया गया है. आप लोग जल्द टीएमएच पहुंचिये. जानकारी के बाद पूजा और परिवार के अन्य लोग टीएमएच पहुंचे तो देखा की एक महिला और दो युवक रवि सोनकर के सामने खड़े हैं. दोनों युवक परिवार के लोगों को देखकर भाग गये.
