22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घाघीडीह जेल में छापा, एक मोबाइल बरामद की गयी

जमशेदपुर : घाघीडीह जेल प्रशासन द्वारा बुधवार को जेल में छापामारी करने पर एक बार फिर से हड़कंप मच गया. सुबह जेल अधीक्षक सत्येंद्र चौधरी के नेतृत्व में छापामारी के दौरान विकास तिवारी के पास से एक मोबाइल बरामद किया गया है, जबकि विपिन सिंह और हरिओम के पास से काफी छानबीन करने के बाद […]

जमशेदपुर : घाघीडीह जेल प्रशासन द्वारा बुधवार को जेल में छापामारी करने पर एक बार फिर से हड़कंप मच गया. सुबह जेल अधीक्षक सत्येंद्र चौधरी के नेतृत्व में छापामारी के दौरान विकास तिवारी के पास से एक मोबाइल बरामद किया गया है, जबकि विपिन सिंह और हरिओम के पास से काफी छानबीन करने के बाद भी कुछ बरामद नहीं हुआ. विकास तिवारी के पास से मोबाइल मिलने के बारे में जेल प्रशासन ने आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.

बताया जाता है कि तीन-चार दिन पूर्व ग्रामीण एसपी प्रभात कुमार और एसडीओ माधवी मिश्रा के नेतृत्व में जेल में छापेमारी की गयी थी. इस दौरान विकास तिवारी के पास से सिम बरामद हुआ था. सूचना यह थी कि विकास ने सिम खुद प्रशासनिक पदाधिकारी को सौंप दिया था, लेकिन इसके बाद जेल प्रशासन ने विकास तिवारी को सेल में डाल दिया गया था. छापामारी के बाद जेल अधीक्षक सत्येंद्र चौधरी ने बंदियों के साथ कड़ायी से पेश आये और चेतावनी भी दी.
प्रतिबंध के बाद भी जेल के अंदर पहुंच रही सब्जी
घाघीडीह जेल में सब्जी व अन्य सामानों के ले जाने पर प्रतिबंध के बावजूद मुलाकाती जेल में सब्जी पहुंचा रहे हैं. बुधवार को कई बंदियों के परिजन सब्जी और कई सामानों को पहुंचाने पहुंचे. जांच करने के बाद जेल गेट से परिजनों को अंदर जाने दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें