भैंसा लड़ाने वालों पर लाठी चार्ज, केस

पटमदा: पटमदा प्रखंड अंतर्गत कमलपुर थाना के वनकुचिया स्थित हुटुपाथर मैदान में बुधवार को भैंसा लड़ाई करा रहे ग्रामीणों पर पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया. इस दौरान बिना अनुमति के भैंसा लड़ाई के आयोजन करने के आरोप में पांच लोगों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया. वहीं 20 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2017 9:20 AM
पटमदा: पटमदा प्रखंड अंतर्गत कमलपुर थाना के वनकुचिया स्थित हुटुपाथर मैदान में बुधवार को भैंसा लड़ाई करा रहे ग्रामीणों पर पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया. इस दौरान बिना अनुमति के भैंसा लड़ाई के आयोजन करने के आरोप में पांच लोगों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया. वहीं 20 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस दौरान भैंसा मालिक व नेतृत्वकर्ता वासुदेव महतो फरार हो गया, जिसे पुलिस तलाश रही है.

जानकारी के अनुसार बुधवार को ग्रामीण कमेटी द्वारा प्रशासन से बिना अनुमति लिये भैंसा लड़ाई कराये जाने की सूचना पटमदा बीडीअो सच्चिदानंद महतो, सीअो विजय सिंह बिरूवा, इंस्पेक्टर राजीव रंजन सिंह, कमलपुर थाना प्रभारी अवधेश कुमार, पटमदा थाना प्रभारी महेंद्र कारमाली व बोड़ाम थाना प्रभारी विक्रांत कुमार को मिली. इस दौरान सभी अधिकारी दल-बल के साथ भैंसा लड़ाई वाले स्थान पर पहुंचे व ग्रामीणों पर लाठी चार्ज कर दिया. गांव के कुछ लोगों को हल्की चोटें भी लगी. इसके बाद सभी ग्रामीण वहां से भाग निकले. पुलिस ने ग्रामीण कमेटी के पांच लोगों को भी गिफ्तार कर लिया, जिसमें नील कमल महतो, गणेश महतो, धीरेन सिंह, हरिपद महतो, रंजित महतो शामिल हैं.

पुलिस के पहुंचने से पूर्व हो चुकी थी लड़ाई खत्म
पुलिस के पहुंचने से पहले भैंसा लड़ाई का पहला खेल व दूसरा खेल समाप्त हो चुका था. पहला पुरस्कार दस हजार रुपये का शुक्ला मोहनपुर गांव के विश्वनाथ महतो ने जीता. वहीं दूसरा पुरस्कार सात हजार रुपये पश्चिम बंगाल के पांडरा गांव के मोतीलाल महतो ने जीता है.

Next Article

Exit mobile version