जमशेदपुर. एसएसपी अनूप टी मैथ्यू, ग्रामीण एसपी प्रभात कुमार और डीएसपी सुधीर समेत अन्य पुलिस अधिकारियों के अस्पताल में घुसते ही अखिलेश सिंह ने हाथ जोड़ लिया. अखिलेश सिंह पुलिस अधिकारियों के सामने एक ही विनती करने लगा कि उसका बेहतर इलाज करा दीजिये. हरियाणा पुलिस उसकी एक बात नहीं सुन रही है.
जिला पुलिस की टीम ने गैंगस्टर अखिलेश सिंह को उसकी जमीर याद दिलाते हुए कोर्ट परिसर में उपेंद्र सिंह की हत्या व सोनारी शिव गंगा अपार्टमेंट में अमित राय की हत्या के बारे में पूछताछ की.
दोनों की हत्या कराने की बात अखिलेश सिंह ने स्वीकार करते हुए कहा कि उसके रंगदारी के बिजनेस में दोनों आड़े आ रहे थे. पुलिस को बताया कि बनारस में दोनों की हत्या की योजना बनायी गयी थी. इसके अलावा पुलिस ने चंद्रगुप्त सिंह पर फायरिंग के बाद उसकी प्लानिंग के बारे में जानकारी हासिल की. हालांकि इस संबंध में जिला पुलिस ने कुछ नहीं बताया है.
पुलिस टीम लगातार अखिलेश सिंह से उसकी संपत्ति और देश में विभिन्न राज्यों में चल रहे अवैध बिजनेस की जानकारी हासिल करने का प्रयास कर रही है.