जमशेदपुर : कदमा शास्त्रीनगर में रहने वाली युवती पूजा सिंह और उसके पति टिनप्लेट ढाला रोड निवासी राज कुमार सिंह के बीच धोखे में रखकर शादी करने का विवाद गुरुवार की देर शाम को महिला थाना पहुंच गया. एक पक्ष से पूजा सिंह ने साकची महिला थाना प्रभारी सीमा कुमारी को बताया है कि तीन माह पूर्व उसकी शादी राज कुमार सिंह से हुई थी. शादी के बाद पति की तबीयत खराब होने लगी.
काफी जांच के दौरान पता चला कि उनके पति की किडनी खराब है और निजी स्वार्थ से लिए घोखे में रखकर शादी की थी. इसका विरोध करने पर सभी उसे प्रताड़ित करने लगे. वहीं दूसरी तरफ राज कुमार सिंह के मुताबिक शादी से पहले पूजा सिंह को सारी सच्चाई बता दी गयी. तबीयत खराब होने पर पूजा उसकी देखभाल करने के लिए रुपये की मांग करने लगी. असमर्थता जताते पर झूठे मामले में फंसाने का प्रयास कर रही है.