जमशेदपुर : छप्पन भोग, गणगौर, शालीग्राम और श्रेष्ठ पर आयकर की धमक
अधिकारियों ने आय-व्यय का ब्योरा खंगाला जमशेदपुर : छप्पन भोग, गणगौर, श्रेष्ठ (गिरीश चनाचुर) और शालीग्राम स्वीट्स के कुल 24 ठिकानों पर गुरुवार की शाम को सर्वे करने के लिए आयकर विभाग की टीम पहुंची. करीब 40 से अधिक अधिकारियों और उतने ही पुलिसकर्मियों की मदद से आयकर विभाग ने इन मिठाई दुकानों के सारे […]
अधिकारियों ने आय-व्यय का ब्योरा खंगाला
जमशेदपुर : छप्पन भोग, गणगौर, श्रेष्ठ (गिरीश चनाचुर) और शालीग्राम स्वीट्स के कुल 24 ठिकानों पर गुरुवार की शाम को सर्वे करने के लिए आयकर विभाग की टीम पहुंची. करीब 40 से अधिक अधिकारियों और उतने ही पुलिसकर्मियों की मदद से आयकर विभाग ने इन मिठाई दुकानों के सारे ब्रांच में सर्वे किया.
सर्वे के दौरान कारोबार से लेकर कच्चा माल की सप्लाई और खरीद से लेकर ट्रांस्पोर्टेशन और फ्रेंचाइजी सिस्टम को लेकर टीम ने कागजातों की जांच की. जांच के दौरान क्या पाया गया है, इसके बारे में आयकर विभाग के अधिकारियों ने बोलने इनकार कर दिया है, लेकिन सर्वे देर रात तक जारी रही है.
दोपहर तीन बजे आदेश आया, शाम चार बजे टीम ने बोल दिया धावा. बताया जाता है कि आयकर विभाग के मुख्यालय से मिठाई की इन बड़ी दुकानों पर एक साथ सर्वे शुरू करने का आदेश आया. इसके बाद आनन-फानन में शाम चार बजे संयुक्त आयुक्त एके पटनायक की नेतृत्व में सारी टीम ने एक साथ धावा बोला. इस दौरान प्रोपराइटरों को बुलाया गया और आय-व्यय का सारा ब्योरा खंगाला गया. कंप्यूटर से लेकर बिक्री से जुड़े तमाम हाइटेक व्यवस्था के बारे में विस्तार से जानकारी ली गयी.
पुर्जी पर चल रहा है करोड़ों का कारोबार आयकर को मिले कई कच्चे कागजात
उक्त सभी मिष्ठान भंडारों में पुर्जी पर करोड़ों का कारोबार चल रहा है. आयकर विभाग को कई सारे कच्चे कागजात भी मिले हैं. बताया जाता है कि किसी तरह की कोई इंट्री तक नहीं है और जो है भी, वह सिर्फ डायरी पर ही हुआ है.
सूत्रों के अनुसार, इस तरह के कारोबारियों का किसी तरह की इंट्री तक नहीं है. इसका किसी तरह का स्टॉक तक नहीं मिल पाया है. इसके बारे में किसी तरह का कोई विस्तृत जानकारी नहीं मिल पायी है और न ही अधिकारिक तौर पर कोई जानकारी दी गयी है.
1. छप्पन भोग : साकची, बिष्टुपुर मेन रोड, जुगसलाई व अन्य.
2. गणगौर मिष्ठान : साकची कालीमाटी रोड, मानगो चौक, बिष्टुपुर मेन रोड, जुगसलाई फाटक समेत अन्य.
3. शालीग्राम स्वीट्स : बिष्टुपुर, साकची, मानगो, जुगसलाई, आदित्यपुर में दो स्थान, सोनारी, कदमा समेत अन्य.
4. गिरीश चनाचुर (श्रेष्ठ) : मानगो, साकची, बिष्टुपुर व अन्य.