रेलवे: टाटानगर पार्सल से राकेश ठाकुर झींकपानी, मनोज सिंह भेजे गये मनोहरपुर 12 कर्मचारी हुए इधर से उधर
जमशेदपुर. चक्रधरपुर रेलमंडल वाणिज्य विभाग में लंबे समय से एक स्थान पर जमे एक दर्जन कर्मचारियों को इधर से उधर किया गया है. सीनियर डीसीएम भास्कर के अनुमोदन से जारी तबादलों की सूची सीनियर डीपीओ की ओर से जारी कर दी गयी है. टाटा पार्सल से चीफ पार्सल क्लर्क राकेश ठाकुर काे झींकपानी में चीफ […]
जमशेदपुर. चक्रधरपुर रेलमंडल वाणिज्य विभाग में लंबे समय से एक स्थान पर जमे एक दर्जन कर्मचारियों को इधर से उधर किया गया है. सीनियर डीसीएम भास्कर के अनुमोदन से जारी तबादलों की सूची सीनियर डीपीओ की ओर से जारी कर दी गयी है. टाटा पार्सल से चीफ पार्सल क्लर्क राकेश ठाकुर काे झींकपानी में चीफ गुड्स सुपरवाइजर जबकि मनोज कुमार सिंह को मनोहरपुर का चीफ गुड्स सुपरवाइजर बनाकर भेजा गया है.
टाटा बुकिंग से सीनियर बीसी एसके प्रधान को कांड्रा का चीफ गुड्स सुपरवाइजर बनाया गया है. तबादलों की पुष्टि करते हुए सीनियर डीसीएम भास्कर ने इसे रुटीन प्रक्रिया का हिस्सा बताया है. वहीं उन्होंने बताया कि लंबे समय से एक जगह जमे हुए लोगों की सूची बनायी जा रही, जिनका तबादला किया जायेगा.