दूसरी ओर, जिला भाजपा अध्यक्ष दिनेश कुमार ने सभी मंडलों को निर्देश दिया है कि वे लोग धरना में शामिल हो. दिनेश कुमार ने संवाददाता सम्मेलन बुलाकर टीएमएच में अग्रिम जमा धनराशि 5000 रुपये से बढ़ाकर 20,000 रुपये करने का विराेध जताया और जिप उपाध्यक्ष के आंदोलन को जिला भाजपा के समर्थन की घोषणा की. शनिवार 14 अक्टूबर को बिष्टुपर स्थित जनरल ऑफिस गेट पर भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार की अगुआई में धरना स्थल पर भाजपाई शामिल होंगे.
जिला भाजपा अध्यक्ष की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यह जनहित से जुड़ा मुद्दा है. दाखिला शुल्क 20,000 किये जाने से गरीब मरीजों पर बोझ बढ़ा है. शांतिपूर्ण धरना में मंत्री सरयू राय ने भी कार्यकर्ताओं से शामिल होने की अपील की है.