टीएमएच में दाखिला शुल्क वृद्धि का विरोध, जिप उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह करेंगे आंदोलन टाटा स्टील गेट पर अनशन आज

जमशेदपुर. टीएमएच में शुल्क बढ़ोतरी के विरोध में जिला परिषद उपाध्यक्ष सह भाजपा नेता राजकुमार सिंह शनिवार को नौ बजे से बिष्टुपर स्थित जनरल ऑफिस गेट पर अनशन पर बैठेंगे. उनके इस आंदोलन को राजनीतिक व सामाजिक संगठनों का जोरदार समर्थन मिला है. जिला परिषद उपाध्यक्ष ने आंदोलन को निर्णायक बताया है तथा चेतावनी दी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2017 9:41 AM
जमशेदपुर. टीएमएच में शुल्क बढ़ोतरी के विरोध में जिला परिषद उपाध्यक्ष सह भाजपा नेता राजकुमार सिंह शनिवार को नौ बजे से बिष्टुपर स्थित जनरल ऑफिस गेट पर अनशन पर बैठेंगे. उनके इस आंदोलन को राजनीतिक व सामाजिक संगठनों का जोरदार समर्थन मिला है. जिला परिषद उपाध्यक्ष ने आंदोलन को निर्णायक बताया है तथा चेतावनी दी है कि अगर टीएमएच की शुल्क बढ़ोत्तरी वापस नहीं होती है तो 6 नवंबर को कंपनी गेट जाम करेंगे. धरना को लेकर प्रशासन के स्तर पर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

दूसरी ओर, जिला भाजपा अध्यक्ष दिनेश कुमार ने सभी मंडलों को निर्देश दिया है कि वे लोग धरना में शामिल हो. दिनेश कुमार ने संवाददाता सम्मेलन बुलाकर टीएमएच में अग्रिम जमा धनराशि 5000 रुपये से बढ़ाकर 20,000 रुपये करने का विराेध जताया और जिप उपाध्यक्ष के आंदोलन को जिला भाजपा के समर्थन की घोषणा की. शनिवार 14 अक्टूबर को बिष्टुपर स्थित जनरल ऑफिस गेट पर भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार की अगुआई में धरना स्थल पर भाजपाई शामिल होंगे.

जिला भाजपा अध्यक्ष की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यह जनहित से जुड़ा मुद्दा है. दाखिला शुल्क 20,000 किये जाने से गरीब मरीजों पर बोझ बढ़ा है. शांतिपूर्ण धरना में मंत्री सरयू राय ने भी कार्यकर्ताओं से शामिल होने की अपील की है.

मुखी समाज ने दिया समर्थन
जमशेदपुर. टीएमएच में भरती होने की फीस पांच हजार से बढ़ाकर 20 हजार करने के विरोध में जिला पार्षद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह द्वारा टाटा स्टील जेनरल ऑफिस के सामने किये जा रहे सामूहिक उपवास का मुखी समाज ने समर्थन किया गया. मुखी समाज के पूर्व मुखिया महेश मुखी ने कहा कि बर्मामाइंस हरिजन बस्ती के मुखी समाज के लोग इसके समर्थन में शनिवार को धरना स्थल पर जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version