अब अधिकारियों को भी सोसायटी का चेयरमैन, सचिव और कोषाध्यक्ष बनने के लिए चुनाव मैदान में उतरना होगा. चुनाव मैनेजिंग कमेटी के सभी 13 पद पर होगा. अब तक 10 पदों के लिए चुनाव होता था.
नये प्रावधान में सोसायटी के कुल 10 पदों में से पांच महिलाओं के लिए आरक्षित होगी. एक-एक सीट पर आदिवासी और हरिजन महिला और तीन कमेटी मेंबर का पद जनरल कोटा का होगा. रिक्त पदों को आरक्षित कोटा के तहत ही चुनाव के जरिये भरना होगा.