21 तक के लिए प्रशासन ने जारी किया लाइसेंस, 331 पटाखों की दुकानें लगेंगी
जमशेदपुर: दिवाली को लेकर जिले के विभिन्न क्षेत्रों के मैदानों में 331 अस्थायी पटाखा दुकानें लगेंगी. जिला प्रशासन द्वारा अलग-अलग क्षेत्र के लिए इन पटाखा दुकानों का लाइसेंस निर्गत किया गया है. ये दुकानें 21 अक्तूबर तक लगेंगी अौर दुकानदार एक बार में 50 किलो से ज्यादा का स्टॉक नहीं रख सकेंगे तथा दुकानें ज्वलनशील […]
जमशेदपुर: दिवाली को लेकर जिले के विभिन्न क्षेत्रों के मैदानों में 331 अस्थायी पटाखा दुकानें लगेंगी. जिला प्रशासन द्वारा अलग-अलग क्षेत्र के लिए इन पटाखा दुकानों का लाइसेंस निर्गत किया गया है. ये दुकानें 21 अक्तूबर तक लगेंगी अौर दुकानदार एक बार में 50 किलो से ज्यादा का स्टॉक नहीं रख सकेंगे तथा दुकानें ज्वलनशील सामानों से नहीं बनायी जायेंगी.
एसडीअो के माध्यम से निकायों अौर प्रखंडों से अस्थायी पटाखा दुकानों का लाइसेंस निर्गत करने के लिए मैदानों की सूची मांगी गयी थी. एसडीअो द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूची के आधार पर लाइसेंस निर्गत किया गया है अौर थोक विक्रेता से पटाखा खरीदने का सहमति पत्र भी लिया गया है.
पटाखों के अवैध भंडारण पर कार्रवाई करें : उपायुक्त
उपायुक्त अमित कुमार ने पटाखा का अवैध भंडारण अौर बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया है. उन्होंने धालभूम अौर घाटशिला के एसडीअो को छापामारी व कार्रवाई के लिए टीम गठित करने का निर्देश दिया है तथा फोर्स उपलब्ध कराने के लिए एसएसपी को पत्र लिखा है. दोनों एसडीअो को लिखे पत्र में कहा है कि अवैध पटाखा व्यापारियों द्वारा दीपावली पर विभिन्न क्षेत्रों में बिना अनुज्ञप्ति लिये पटाखा का अवैध भंडारण एवं विक्रय किया जा सकता है. उपायुक्त ने छापामारी दल का गठन कर पुलिस को साथ लेकर अवैध दुकानों एवं गोदामों से पटाखा जब्त करने तथा उसका भंडारण एवं बिक्री करने वालों पर विस्फोटक अधिनियम 1884 के रूल 7 एवं 9 बी के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
कहां कितनी दुकानें
आम बागान मैदान साकची 77
बारीडीह दुर्गापूजा मैदान 25
मानगो गांधी मैदान 21
बिष्टुपुर जी टाउन मैदान 47
सोनारी राम मंदिर मैदान 17
कदमा गणेश पूजा मैदान 14
जुगसलाई आरपी पटेल मैदान 20
टेल्को एन टाइप दुर्गा पूजा मैदान 16
टेल्को सबुज कल्याण मैदान 28
गोलमुरी सर्कस मैदान 11
बिरसा नगर संडे मार्केट मैदान 3
सिदगोड़ा गड्डा मैदान 13
बर्मामाइंस दुर्गापूजा मैदान 14
भालूबासा हरिजन स्कूल मैदान 2
बागबेड़ा सिद्धु-कान्हु मैदान 4
घाटशिला के दाहीगोड़ा सर्कस मैदान 2
मउभंडार मैदान 4
घाटशिला इंदिरा मार्केट मैदान 7
बहरागोड़ा चिल्ड्रेन पार्क मैदान 1
जादूगोड़ा सेंटर के पास मैदान 3
धालभूमगढ़ दुर्गा मंदिर मैदान 2