विरोध खत्म: टीएमएल के खिलाफ नहीं जायेंगे कोर्ट, निलंबन वापसी संभव अमलेश टीएमएल यूनियन से जुड़े

जमशेदपुर : टेल्को वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष अमलेश कुमार ने रविवार को टीएमएल एंड ड्राइव लाइंस वर्कर्स यूनियन की सदस्यता ले ली. टीएमएल एंड ड्राइव लाइंस वर्कर्स यूनियन कार्यालय में उत्तम गुहा ने माला पहना कर उनका स्वागत किया. मौके पर यूनियन अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते, महामंत्री आरके सिंह, सलाहकार प्रवीण सिंह सहित टीएमएल यूनियन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2017 8:32 AM
जमशेदपुर : टेल्को वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष अमलेश कुमार ने रविवार को टीएमएल एंड ड्राइव लाइंस वर्कर्स यूनियन की सदस्यता ले ली. टीएमएल एंड ड्राइव लाइंस वर्कर्स यूनियन कार्यालय में उत्तम गुहा ने माला पहना कर उनका स्वागत किया. मौके पर यूनियन अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते, महामंत्री आरके सिंह, सलाहकार प्रवीण सिंह सहित टीएमएल यूनियन के सभी सदस्य मौजूद थे.

यूनियन सूत्रों के मुताबिक जल्द ही अमलेश कुमार के खिलाफ चल रहे निलंबन का मामला खत्म होगा और अमलेश कुमार टीएमएल एंड ड्राइव लाइंस वर्कर्स यूनियन के खिलाफ किसी तरह का कोई मामला लेकर कोर्ट नहीं जायेंगे. इस संबंध में टेल्को यूनियन के महामंत्री प्रकाश कुमार से संपर्क करने की कोशिश की गयी लेकिन उनकी प्रतिक्रिया नहीं मिल पायी.

मजदूर और औद्योगिकहित अहम : प्रवीण सिंह. पांच पांडव, टेल्को वर्कर्स यूनियन के महामंत्री प्रकाश सिंह सहित बाकी बचे टेल्को वर्कर्स यूनियन के नेताओं को टीएमएल एंड ड्राइव लाइंस वर्कर्स यूनियन की सदस्यता दिये जाने के संबंध में प्रवीण सिंह ने कहा कि मजदूर और औद्योगिक हित अहम है. सभी नियम मानेंगे. उन्होंने कहा कि यूनियन का भविष्य उज्जवल दिख रहा है. सारी लड़ाई स्थगित कर अमलेश टीएमएल में शामिल हुए हैं.
श्रम विभाग में अाज भी एमएन राव अध्यक्ष : श्रम विभाग में टीएमएल एंड ड्राइव लाइंस वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आज भी एमएन राव हैं. टेल्को वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष अमलेश के टीएमएल यूनियन में शामिल होने के बाद अध्यक्ष पद के अनुभवी नेताओं में गुरमीत सिंह तोते, अजय भगत शामिल हो गये हैं. ज्ञात हो की आमसभा में अजय भगत अध्यक्ष चुने गये और परिस्थिति को देखते हुए आमसभा में ही इस्तीफा दे दिया था.
90 प्रतिशत ले चुके हैं यूनियन की सदस्यता : अमलेश
अमलेश कुमार ने कहा कि टेल्को वर्कर्स यूनियन के 90 प्रतिशत सदस्यों ने टीएमएल एंड ड्राइव लाइंस वर्कर्स यूनियन की सदस्यता ले ली है. वे चाहते हैं कि मुख्य धारा में रहें. विपरीत धारा में बहने पर नुकसान है. अमलेश ने कहा कि उन्होंने टाटा मोटर्स के कर्मचारियों की सेवा की है और आने वाले समय में भी कर्मचारियों के हित में कार्य करेंगे. टीएमएल में शामिल होने के संबंध में पूछे जाने पर कहा कि बदलाव होता रहता है. यहां भी सब अपने हैं. महामंत्री प्रकाश कुमार सहित अन्य बचे नेताओं के टीएमएल में आने के संबंध में कहा कि स्वेच्छा से कोई भी आ सकता है. किसी को जबरन नहीं लाया जायेगा.
टीएमएल और अमलेश को क्या होगा फायदा
टीएमएल एंड ड्राइव लाइंस वर्कर्स यूनियन में शामिल होने के बाद अमलेश अब टीएमएल यूनियन के खिलाफ कोर्ट नहीं जायेंगे. टेल्को वर्कर्स यूनियन के चुनाव की मांग स्वत: समाप्त हो जायेगी. इसका फायदा टीएमएल यूनियन को मिलेगा. इधर, अमलेश कुमार को विगत पांच माह से वेतन न के बराबर मिल रहा था. लंबित ग्रेड रिवीजन और बोनस समझौते को लेकर हाल के दिनों में उन्होंने कई सवाल उठाये थे. जिसके बाद अध्यक्ष अमलेश और महामंत्री प्रकाश कुमार को प्रबंधन ने निलंबित करते हुए पेंडिंग इंक्वायरी का पत्र देकर तीन दिन के अंदर जवाब मांगा था साथ ही 20 जुलाई से विदाउट पे कर दिया था. साथ ही आम कर्मचारी की तरह काम करने का आदेश जारी किया था. टीएमएल में शामिल होने के बाद अब टीएमएल यूनियन अमलेश का बचाव करेगी.
यूनियन का दरवाजा खुला है : तोते
अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते ने कहा कि यूनियन में आस्था रहने, अनुशासन में संविधान सम्मत काम करने वालों के लिए यूनियन का दरवाजा सदैव खुला हुआ है. अमलेश अब टीएमएल के मेंबर बन गये हैं. यूनियन और पूरी टीम उनके साथ हैं.
यूनियन का काम जोड़ना: आरके सिंह
महामंत्री आरके सिंह ने कहा कि यूनियन का काम जोड़ना है. औद्योगिक और मजदूर हित में काम कर मिसाल कायम करना है.

Next Article

Exit mobile version