भिलाईपहाड़ी: सात कमरों में भरकर रखा था करीब 20 ट्रक माल,अवैध गोदाम से दो करोड़ के पटाखे जब्त
जमशेदपुर: एमजीएम थाना क्षेत्र के भिलाईपहाड़ी (एनएच33) सर्फ फैक्ट्री के पीछे अवैध पटाखा गोदाम का खुलासा करते हुए पुलिस ने रविवार को करीब 20 ट्रक पटाखा जब्त कर लिया, जिसकी कीमत करीब दो करोड़ रुपये होने का अनुमान है. ग्रामीण एसपी प्रभात कुमार के नेतृत्व में डीएसपी अजय केरकेट्टा व पुलिस टीम ने शाम को […]
जमशेदपुर: एमजीएम थाना क्षेत्र के भिलाईपहाड़ी (एनएच33) सर्फ फैक्ट्री के पीछे अवैध पटाखा गोदाम का खुलासा करते हुए पुलिस ने रविवार को करीब 20 ट्रक पटाखा जब्त कर लिया, जिसकी कीमत करीब दो करोड़ रुपये होने का अनुमान है.
ग्रामीण एसपी प्रभात कुमार के नेतृत्व में डीएसपी अजय केरकेट्टा व पुलिस टीम ने शाम को गोदाम में छापेमारी की. पुलिस को देखते ही गोदाम की रखवाली करने वाला गार्ड भाग निकला. गोदाम के सात कमरों में बंद पेटियों में रैक लगाकर पटाखे रखे हुए मिले. बड़ी मात्रा में फर्श पर भी पटाखे रखे हुए मिले. अनुमान लगाया जा रहा है कि लगभग 20 ट्रक माल है जिसकी कीमत लगभग दो करोड़ होगी. गोदाम को पुलिस ने सील कर लिया है और वहां रखवाली के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. छापेमारी के बाद ग्रामीण एसपी ने मौके पर तीन घंटे तक ठहरकर सभी बिंदुओं पर जांच की. एक कमरा इतना गर्म था कि पुलिसवालों ने पहले गोदाम के दरवाजा को कुछ देर खुला रखा, उसके बाद अंदर जाकर छानबीन की. गोदाम के मेन गेट का और अंदर सात कमराें के ताले ग्रामीण एसपी ने दंड़ाधिकारी की मौजूदगी में तोड़े. छानबीन के बाद पुलिस ने गोदाम के सभी कमरों और गेनगेट में ताला लगा दिया है.
समाचार लिखे जाने तक पटाखा के मालिक का पता नहीं चल सका है. लेकिन लोग बताते हैं कि गोदाम का मालिक गुरवेज सिंह है और पटाखा जुगसलाई के किसी बड़े व्यापारी ने रखा था. किसी ने पटाखों पर दावा भी नहीं किया है.
जुगसलाई और सुंदरनगर में भी जब्त किया था माल : जिला प्रशासन की टीम ने एसडीओ के निर्देश पर 14 अक्तूबर को जुगसलाई बाटा चौक में लोचन मंगोतिया के गोदाम में छापेमारी कर दस हजार किलो पटाखा जब्त किया था, जिसकी कीमत 25 लाख रु बतायी जा रही है. वहीं एक अन्य टीम ने सुंदरनगर में रितेश गुलाटी के गोदाम में छापेमारी कर भारी मात्रा में पटाखे जब्त किये हैं. गोदाम मालिकों पर क्षमता से ज्यादा पटाखे रखने पर मामला दर्ज हुआ.
गोदाम बंद कर गार्ड फरार हो गया. पुलिस ने दंडाधिकारी के समक्ष ताला तोड़कर भारी मात्रा में पटाखा जब्त किया है. लगभग 20 ट्रक पटाखा होने का अनुमान है. गोदाम का लाइसेंस किसका है इसका कुछ पता नहीं चल पाया है. पुलिस सारा माल जब्त कर रही है.
प्रभात कुमार, ग्रामीण एसपी, पूर्वी सिंहभूम.