6 प्रखंडों में 9 वीं क्लास से ही बच्चों की होगी मेडिकल-आइआइटी की मुफ्त कोचिंग
6 प्रखंडों में 9 वीं क्लास से ही बच्चों की होगी मेडिकल-आइआइटी की मुफ्त कोचिंग संवाददाता, जमशेदपुर झारखंड सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों में पढ़ाई करने वाले गरीब व मेधावी बच्चों को भी मेडिकल व इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए तैयारी करवायी जायेगी. इसके लिए सरकार की अोर से आकांक्षा योजना की […]
6 प्रखंडों में 9 वीं क्लास से ही बच्चों की होगी मेडिकल-आइआइटी की मुफ्त कोचिंग संवाददाता, जमशेदपुर झारखंड सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों में पढ़ाई करने वाले गरीब व मेधावी बच्चों को भी मेडिकल व इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए तैयारी करवायी जायेगी. इसके लिए सरकार की अोर से आकांक्षा योजना की शुरुआत की गयी है. इस योजना के तहत अब तक सरकार की अोर से 11 वीं क्लास में राज्य स्तर पर कुल 40 छात्र-छात्राअों का चयन किया जा रहा था. लेकिन अब इसका विस्तार किया गया है. अब हर प्रखंड में इसकी शुरुआत की जायेगी. प्रखंड स्तर पर शुरू किये जाने वाले कोचिंग में 9 वीं से ही बच्चे कोचिंग ले सकेंगे. हालांकि जिले के 6 प्रखंडों में ही उक्त कोचिंग को फिलहाल चलाने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए प्रवेश परीक्षा ली जा चुकी है. जल्द ही रिजल्ट जारी कर एडमिशन लिया जायेगा. इधर, 11 वीं के बच्चों के लिए राज्य स्तर पर होने वाली कोचिंग में कुल 40 बच्चों में 10 बच्चे जमशेदपुर के हैं. —-इन प्रखंड में चलेगा 9 वीं में नि:शुल्क कोचिंग जमशेदपुर, पोटका, पटमदा, बहरागोड़ा, मूसाबनी, घाटशिला ——शिक्षा विभाग की मासिक रिव्यू मीटिंग स्थगित जिला शिक्षा विभाग की होने वाली मासिक रिव्यू मीटिंग शुक्रवार को होनी थी. उपायुक्त की अध्यक्षता में उक्त बैठक का आयोजन किया जाना था, लेकिन डीएसइ के रांची में होने की वजह से उक्त बैठक को स्थगित कर दिया गया. इस बैठक में विभाग द्वारा एक महीने में किये गये कार्यों की समीक्षा की जानी थी. ——–\\\\B