पूर्वोत्तर भारत का सर्वोत्तम मल्टी स्पेशलस्टि अस्पताल होगा टीएमएच1

पूर्वोत्तर भारत का सर्वोत्तम मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल होगा टीएमएच1अगले सौ साल के लिए टाटा स्टील ने तैयार किया प्लान, कंसल्टेंट बहाल (फ्लैग)- पांच साल में होना है विस्तारटीएमएच में नया क्या होने जा रहा है 1. अस्पताल का लुक बदल जायेगा2. वर्तमान में दो भागों में अस्पताल है, जिसकी सभी बिल्डिंग को एक साथ जोड़ा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2017 12:00 AM

पूर्वोत्तर भारत का सर्वोत्तम मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल होगा टीएमएच1अगले सौ साल के लिए टाटा स्टील ने तैयार किया प्लान, कंसल्टेंट बहाल (फ्लैग)- पांच साल में होना है विस्तारटीएमएच में नया क्या होने जा रहा है 1. अस्पताल का लुक बदल जायेगा2. वर्तमान में दो भागों में अस्पताल है, जिसकी सभी बिल्डिंग को एक साथ जोड़ा जायेगा3. लोगों के आने-जाने से लेकर पार्किंग तक की उत्तम व्यवस्था होगी4. अस्पताल के पास काफी अपनी जमीन है, जिसका बेहतर इस्तेमाल कर नयी बिल्डिंग बनायी जायेगी5. अस्पताल में हार्ट, लंग्स, लीवर समेत कई जटिल बीमारियों का इलाज हो सकेगा(फोटो है ऋषि का कैसा होगा टीएमएच का नया रुप)वरीय संवाददाता 4 जमशेदपुर टाटा स्टील द्वारा संचालित टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) को पूर्वोत्तर भारत का स्पेशलिस्ट अस्पताल बनाने की योजना है. अगले पांच साल में इसे नया रूप दिया जायेगा. इसके विस्तार और विकास के लिए कंसल्टेंट बहाल कर दिया गया है. अस्पताल को अगले सौ साल का ध्यान में रखते हुए नया रूप दिया जायेगा. अस्पताल के विस्तार की रूपरेखा तैयार कर ली गयी है जिसमें नये भवन से लेकर उसमें उपलब्ध सुविधाओं का खाका खींचा गया है. अस्पताल को नया रूप देने में टाटा स्टील की टीम के साथ-साथ चिकित्सकों का दल और प्रसिद्ध कंसल्टेंट कंपनी के लोग लगे हुए हैं. 1908 में स्थापित हुआ था टीएमएचवर्ष 1907 में टाटा स्टील कंपनी में उत्पादन शुरू हुआ था उसके एक साल बाद 1908 में टीएमएच की स्थापना की गयी थी. वर्तमान में अस्पताल की क्षमता 914 बेड है, जिसमें आइसीयू, बीसीयू, सीसीयू, एचडीयू, पीआइसीयू समेत सभी सुविधाएं हैं. दिसंबर तक हार्ट सर्जरी की सुविधाटीएमएच में दिसंबर तक हार्ट की सर्जरी की सुविधा शुरू हो जायेगी. इसके लिए चिकित्सकों ने कमान संभाल ली है. टीएमएच प्रबंधन के मुताबिक अस्पताल में हार्ट से संबंधित इलाज की सभी सुविधाओं को अपग्रेड किया जा रहा है. मरीजों के परिजनों के लिए नया रेस्ट हाउस बनकर तैयारअस्पताल के आइसीयू व सीसीयू के बगल में मरीजों के परिजनो के लिए नया रेस्ट हाउस बनाया गया है. इसका उदघाटन एक दो दिनों में हो जायेगा. टीएमएच को बेहतर बनाने के कई प्लान हैं : प्रवक्ताटाटा स्टील के प्रवक्ता अमरेश सिन्हा ने बताया कि टीएमएच को लगातार अपग्रेड किया जा रहा है. इसी कड़ी में डेवलपमेंट से जुड़े कई काम हो रहे हैं. आने वाले दिनों में यह धरातल पर दिखने लगेगा.

Next Article

Exit mobile version