24 को स्पेशल किराये पर पटना के लिए चलेगी ट्रेन
24 को स्पेशल किराये पर पटना के लिए चलेगी ट्रेन – 25 को पटना से लौटेगी ट्रेन संवाददाता 4 जमशेदपुर छठ में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए टाटानगर स्टेशन से पटना के लिए एक दिवसीय स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. स्पेशल ट्रेन नंबर 08111 मंगलवार 24 अक्तूबर की रात 9.55 बजे टाटानगर से खुलेगी, जो […]
24 को स्पेशल किराये पर पटना के लिए चलेगी ट्रेन – 25 को पटना से लौटेगी ट्रेन संवाददाता 4 जमशेदपुर छठ में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए टाटानगर स्टेशन से पटना के लिए एक दिवसीय स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. स्पेशल ट्रेन नंबर 08111 मंगलवार 24 अक्तूबर की रात 9.55 बजे टाटानगर से खुलेगी, जो 25 अक्तूबर की सुबह 9.15 बजे पटना पहुंचेगी. डाउन में ट्रेन नंबर 08112 पटना से बुधवार की शाम 6.55 बजे खुलेगी और गुरुवार सुबह सवा आठ बजे टाटानगर आयेगी. दक्षिण-पूर्व जोन से जारी आदेश के अनुसार 20 बोगियों (एसी, स्लीपर व जनरल) वाली स्पेशल ट्रेन से टाटानगर से पटना तक यात्रा करने के लिए लोगों को स्पेशल टिकट का किराया चुकाना होगा. छठ स्पेशल ट्रेन टाटानगर से चांडिल, पुरुलिया, बोकारो स्टील सिटी, धनबाद, चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, क्यूल जंक्शन, मोकामा, बख्तियारपुर होकर पटना जायेगी. पटना व टाटा के बीच ट्रेन 11 स्टेशनों पर रुकेगी.