17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाइसेंस में निर्धारित स्थान पर पटाखा बिक्री नहीं, तो कार्रवाई

जमशेदपुर. मानगो, जुगसलाई समेत शहर के चार इलाकों में लाइसेंस में अंकित स्थान पर पटाखा की बिक्री नहीं करने को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. अस्थायी पटाखा का लाइसेंस देने वाले सामान्य शाखा के प्रभारी उपसमाहर्ता (विस्फोट पदार्थ विभाग) बिंदेश्वरी ततमा ने बताया कि थाना स्तर से जांच के बाद खुले स्थानों पर […]

जमशेदपुर. मानगो, जुगसलाई समेत शहर के चार इलाकों में लाइसेंस में अंकित स्थान पर पटाखा की बिक्री नहीं करने को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. अस्थायी पटाखा का लाइसेंस देने वाले सामान्य शाखा के प्रभारी उपसमाहर्ता (विस्फोट पदार्थ विभाग) बिंदेश्वरी ततमा ने बताया कि थाना स्तर से जांच के बाद खुले स्थानों पर पटाखा बिक्री करने के संबंध में अस्थायी लाइसेंस जारी किया गया था.

लेकिन अब यह पता चला है कि कई निर्धारित स्थानों को छोड़कर लाइसेंस लिये लोग बाजार अौर भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पटाखा बेच रहे हैं, जो गलत है. वैसे लोगों के खिलाफ वरीय पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में थानावार पुलिस कार्रवाई करेगी.

इसके लिए निर्देश दिये गये हैं. गौरतलब है कि दीपावली-छठ को लेकर जिला प्रशासन ने 331 लोगों को अस्थायी पटाखा बिक्री करने के लिए पिछले दिनों लाइसेंस जारी किये थे, इसमें गांधी मैदान, मानगो, सिद्धो कान्हू मैदान, बागबेड़ा, राममंदिर मैदान, सोनारी अौर आरपी पटेल स्कूल प्रांगण, जुगसलाई में लाइसेंस जारी करने के बावजूद यहां एक भी दुकानदार ने दुकान नहीं लगाया अौर नियम के विरूद्ध बाजार क्षेत्र में पटाखा बिक्री के मामले को प्रभात खबर ने प्रमुखता से उठाया था.

एसडीओ ने जांच की. साकची आम बागान अौर बिष्टुपुर जी टाउन मैदान में पटाखा स्थल पर लगे अग्निशामक यंत्र व सेफ्टी को लेकर किये उपाय की धालभूम एसडीओ माधवी मिश्रा ने बुधवार को जांच की.
लाइसेंस के लिए निर्धारित स्थान छोड़कर बाजार व मेन रोड में पटाखा बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
माधवी मिश्रा, एसडीओ, धालभूम.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें