त्याेहार पर दुख बांटा, खुशियाें की दी साैगात

जमशेदपुर: दीपावली के अवसर पर शहीद परिवाराें के घर पहुंच कर जिला प्रशासन के अधिकारियाें ने परिवाराें संग दाे पल की खुशियां बांटी. उपायुक्त अमित कुमार, एसएसपी अनूप टी मैथ्यू, एसडीआे माधुरी मिश्रा, एलडीएम सुबाेध कुमार के नेतृत्व में दाे टीमें जिला के छह शहीद परिवाराें के घर दीपावली की पूर्व संध्या पर पहुंची. उपायुक्त-एसएसपी-एसडीआे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2017 8:05 AM

जमशेदपुर: दीपावली के अवसर पर शहीद परिवाराें के घर पहुंच कर जिला प्रशासन के अधिकारियाें ने परिवाराें संग दाे पल की खुशियां बांटी. उपायुक्त अमित कुमार, एसएसपी अनूप टी मैथ्यू, एसडीआे माधुरी मिश्रा, एलडीएम सुबाेध कुमार के नेतृत्व में दाे टीमें जिला के छह शहीद परिवाराें के घर दीपावली की पूर्व संध्या पर पहुंची.


उपायुक्त-एसएसपी-एसडीआे सबसे पहले बिष्टुपुर एल राेड स्थित शहीद मनाेज कुमार के परिवार के सदस्याें से मिले. शहीद की पत्नी सुनीता शर्मा काे शॉल प्रदान कर सम्मानित किया. इसके बाद कश्मीर में शहीद हुए किशन दुबे के कीताडीह स्थित आवास में जाकर उनकी माता जगमाया देवी से मिले. कीताडीह से निकलकर अधिकारी बागबेड़ा में शहीद जितेंद्र कुमार के पत्नी दुर्गावती देवी से मिले आैर उन्हें सम्मानित किया. प्रशासनिक पदाधिकारियाें ने परिवार का दुख बांटा आैर उन्हें खुशियाें की साैगात भेंट की.

एसडीआे माधुरी मिश्रा व एलडीएम सुबाेध कुमार के नेतृत्व में अधिकारियाें ने मानगाे बालीगुमा में शहीद लेफ्टिनेंट कमांडर मनाेरंजन कुमार के पिता नवीन कुमार से मुलाकात की. इसके बाद कदमा शास्त्रीनगर में शहीद श्रीनिवास राव की पत्नी पदमा राव से मिलकर उन्हें सम्मानित किया. इस दाैरान शहीद परिवाराे के साथ पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सदस्य सत्येंद्र सिंह, डीपी मल्ल, सुशील सिंह, मनाेज ठाकुर, हरेंदु शर्मा, अभय सिंह, सतनाम सिंह, दिनेश, राजीव रंजन, गाेविंद राय माैजूद थे.

Next Article

Exit mobile version