रौशन हुई लौहनगरी

जमशेदपुर. दिवाली को लेकर बुधवार को शहर के विभिन्न बाजारों में काफी रौनक देखी गयी. सुबह से लेकर देर रात तक जारी इस त्योहार को लेकर खरीदारी होती रही. हालांकि बारिश के कारण शाम से लेकर रात तक बाजार की खरीद-बिक्री पर असर पड़ा. शहर में साकची, बिष्टुपुर, गोलमुरी, स्टेशन, सिदगोड़ा, टेल्को, कदमा व सोनारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2017 8:06 AM
जमशेदपुर. दिवाली को लेकर बुधवार को शहर के विभिन्न बाजारों में काफी रौनक देखी गयी. सुबह से लेकर देर रात तक जारी इस त्योहार को लेकर खरीदारी होती रही. हालांकि बारिश के कारण शाम से लेकर रात तक बाजार की खरीद-बिक्री पर असर पड़ा. शहर में साकची, बिष्टुपुर, गोलमुरी, स्टेशन, सिदगोड़ा, टेल्को, कदमा व सोनारी सहित अन्य बाजारों में सबसे ज्यादा भीड़ देखी गयी.

प्राय: सभी बाजार की दुकानें बिजली बत्ती, एलइडी लाइट, बल्ब, दीप, मोमबत्ती, लक्ष्मी, गणेश की रंग बिरंगी मूर्तियाें व पटाखों से सजी हुई थीं. इलेक्ट्रॉनिक की दुकानों पर रंग- बिरंगे सजावटी लाइट आकर्षण का केंद्र बने हुए थे. बाजार में मिट्टी के बने दीप व अन्य सामानों की भी दुकानों पर काफी भीड़ देखी गयी. लोगों ने पूजा के लिए जरूरी सामग्री के साथ-साथ घरों को बिजली की रंग-बिरंगी झालर आदि से सजाने के लिए खरीदारी की. साथ ही घोड़ा-हाथी मिठाई, खोई, बताशा की भी खूब बिक्री हुई. इधर दीपावली से पूर्व ही लौहनगरी जगमगा उठी है. वैसे बुधवार को भी बिजली के उपकरणों की खूब बिक्री हुई.

दीया 12 से 25 रुपये प्रति दर्जन
इस बार मिट्टी के दीये 12 रुपये से लेकर 25 रुपये प्रति दर्जन की दर से बिक रहे हैं. लोगों के मुताबिक घर को रंग-बिरंगी लाइट से सजाते हैं, लेकिन पूजा-अर्चना के लिए मिट्टी के दीये ही खरीदते है़ं दीपावली में घरौंदा में मिट्टी के खिलौने रखने की परंपरा है जिसको लेकर बाजार में मिट्टी के खिलौनों नें बाल्टी, तवा, बेलन, चौकी, सिलवट, चार चुक्का, चूल्हा जैसे खिलौने प्रति पीस 10 रुपये की दर से बिक रहे है़ं वहीं घरौंदा में पूजा करने के लिए ग्वालिन 60 से 80 रुपये प्रति पीस बिक रहा है़ बच्चों के लिए मिट्टी के गुल्लक (जो आम, सेब, संतरा, अमरूद, केला, मछली, नाशपाती, गैस सिलेंडर आदि डिजाइन में उपलब्ध हैं) 20 से 50 रुपये प्रति पीस के हिसाब से बिक रहे है़ं
मिठाई दुकानों में भी लगी भीड़
दिवाली के अवसर पर मिठाई खाने व बांटने की परंपरा है. इसे लेकर तरह-तरह की मिठाइयों व ड्राइ फ्रूट्स से दुकानें सजी हुई हैं. रेडीमेड सोहन पापड़ी, रसगुल्ला सहित ड्राइ फ्रूट्स की भी बिक्री हो रही है. शहर में मुख्य बाजार साकची, बिष्टुपुर, जुगसलाई, मानगो, टेल्को, सोनारी, स्टेशन, बारीडीह, सिदगोड़ा सहित अन्य जगहों पर स्थित मिठाई दुकानों में लोगों की भीड़ देखी गयी.
30 से 300 तक की लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां. बाजार में 30 रुपये से लेकर 300 रुपये तक में लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति बिक रही है. छोटे साइज की मूर्ति 50 से 100 रुपये प्रति जोड़ा जबकि बड़े साइज की मूर्ति 150 से 300 रुपये जोड़ा बिक रही है. बाजार में पीतल व चांदी की मूर्ति की भी डिमांड है.
मिट्टी के खिलौने व गुल्लक भी बिके. बाजार में पटाखे के साथ-साथ मिट्टी के दीये, लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति के अलावा घर को सजाने से संबंधित सामान बिक रहे है़ं इस अवसर पर खासतौर पर मिट्टी के खिलौने व गुल्लक खरीदने की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए लोगों ने इसकी भी खूब खरीदारी की.
बदल गया फायर ब्रिगेड का नंबर आग लगे तो डायल करें 9304953411
जमशेदपुर. अग्निशमन विभाग ने सुरक्षित दिवाली मनाने की तैैयारी कर रखी है. अब तक छह-छह घंटे की चार शिफ्ट में काम करते आ रहे विभाग के कर्मचारी दिवाली के दौरान सप्ताह भर दो शिफ्टों में काम कर रहे हैं. 12-12 घंटे की इस ड्यूटी में एक बार में 20 से अधिक कर्मचारी मौजूद रहेंगे. दिवाली के दौरान अग्निशमन के कर्मचारियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गयी हैं. शहर में पिछले पांच सालों में आगजनी की आधा दर्जन घटनाएं हो चुकी हैं जिसमें दो लोगों की मौत के अलावा करोड़ों की संपत्ति का नुकसान हुआ है. आगजनी की संभावित घटनाओं से निपटने के लिए दमकल की गाड़ियों में 24 घंटे पानी भरा रहेगा. शहर में ट्रैफिक की समस्या को देखते हुए विभाग बड़ी गाड़ियाें के अलावा छोटी गाड़ियों की भी मदद लेगा.
हाइड्रेंट प्रणाली ठप : साकची और बिष्टुपुर बाजार में हाइड्रेंट प्रणाली शुरू की गयी थी. इसके तहत करीब 50 हाइड्रेंट में से 90 फीसदी जाम हो चुके हैं. यह विभाग के लिए चुनौती होगी. क्योंकि ऐसे इलाके में आग पर नियंत्रण के लिए हाइड्रेंट प्रणाली की मदद नहीं मिल पायेगी.
खुली जगह में जलाएं पटाखे : गोपाल कुमार.
अग्निशमन विभाग के प्रभारी गोपाल कुमार का कहना है कि आगजनी रोकने के लिए विभाग पूरी तरह से तैयार है. लेकिन लोगों को खुद भी सजग रहना होना होगा. उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे पटाखे खुली जगह में जलाएं. गाड़ियों के आने जाने के लिए रास्ता छोड़े और जैसे ही आगजनी की सूचना मिले, नये नंबर 9304953411 पर डायल करें.

इन नंबर पर करें संपर्क
1. गोलमुरी 9304953411
2. मानगो 9304953449
3. आदित्यपुर 9304953415
4. चांडिल 9304953412
5. सरायकेला 9304953417
6. चाईबासा 9304953421
7. बहरागोड़ा 9304953419

Next Article

Exit mobile version