19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माटी फाउंडेशन और प्रभात खबर ने भेंट की रोचक पुस्तकें, कहानियों से सीख लेंगे गोबरघुसी व कुआरमा के बच्चे

पटमदा. माटी फाउंडेशन, जमशेदपुर व प्रभात खबर के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को उत्क्रमित उच्च विद्यालय गोबरघुसी व उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय कुआरमा स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों के ज्ञानपरक और रोचक किताबों के संग्रह को स्कूल को भेंट किया गया. इन किताबों से बच्चे कहानियों, कविताओं के जरिये सामान्य ज्ञान, विज्ञान व गणित से […]

पटमदा. माटी फाउंडेशन, जमशेदपुर व प्रभात खबर के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को उत्क्रमित उच्च विद्यालय गोबरघुसी व उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय कुआरमा स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों के ज्ञानपरक और रोचक किताबों के संग्रह को स्कूल को भेंट किया गया. इन किताबों से बच्चे कहानियों, कविताओं के जरिये सामान्य ज्ञान, विज्ञान व गणित से जुड़ी बातों को आसानी से समझ सकेंगे.

माटी फाउंडेशन की ओर से लाइब्रेरी कैंपेन के तहत दी गयी इन किताबों को स्कूल के प्राधानाचार्य के सुपुर्द किया गया. कार्यक्रम में मौजूद माटी फाउंडेशन के सुभाशीष चक्रवती ने कहा कि इन किताबों के जरिये बच्चे अपने देश व दुनिया को जान सकते हैं.

साथ ही उन्होंने बच्चों को दादा-दादी, नाना-नानी के जरिये सुनायी जाने वाली कहानियों को लिखकर रखने को कहा, ताकि उन्हें एकत्रित कर आगामी दिनों में उसे पुस्तक का रूप दिया जा सके, ताकि उनसे दूसरे बच्चों को भी कुछ सीखने का मौका मिले. कार्यक्रम में माटी फाउंडेशन के एम मोहन व गौरीनाथ चटर्जी, गोबरघुसी स्कूल के प्रधानाध्यापक रामेश्वर प्रसाद, सुकलाल मांडी, सुद्धांशु महतो, चंद्रशेखर आचार्या, असीम कुमार, पशुपति महतो, पार्थ पारथीम कुंडु, बाबू छोटेलाल जबकि कुआरमा स्कूल में शिक्षिका पुष्पमनी कालिंदी भी मौजूद थीं. इस दौरान बच्चों ने अपनी अभिरुचि की कहानियां भी साझा कीं.

जुस्को के सहयोग से भी आयोजन : दूसरी ओर, माटी फाउंडेशन ने जुस्को के सहयोग से भी सरायकेला-खरसावां जिले के प्राथमिक विद्यालय आनंदपुर, गम्हरिया में पुस्तकें भेंट की. यहां जुस्को के अधिकारी मधुरिमा व शुचिंद्र भी मौजूद थे. अब तक फाउंडेशन की ओर से कुल आठ पुस्तकालय स्थापित की जा चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें