खदेड़े गये नशेड़ी और अड्डेबाज, हटेगा अतिक्रमण
जमशेदपुर. अक्षेस के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने बुधवार को जेपी सेतु भुइयांडीह बस स्टैंड का औचक निरीक्षण किया. यहां तीन अलग-अलग जगह गांजा पीते अौर दर्जनों युवकों को अड्डेबाजे करते देखा. फटकार लगाकर युवकों को भगा दिया गया. विशेष पदाधिकारी ने इसकी सूचना वरीय पुलिस पदाधिकारियों व स्थानीय पुलिस को देकर नियमित पेट्रोलिंग कराने […]
जमशेदपुर. अक्षेस के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने बुधवार को जेपी सेतु भुइयांडीह बस स्टैंड का औचक निरीक्षण किया. यहां तीन अलग-अलग जगह गांजा पीते अौर दर्जनों युवकों को अड्डेबाजे करते देखा. फटकार लगाकर युवकों को भगा दिया गया. विशेष पदाधिकारी ने इसकी सूचना वरीय पुलिस पदाधिकारियों व स्थानीय पुलिस को देकर नियमित पेट्रोलिंग कराने का अनुरोध किया. सुबह आठ बस पड़ाव पर पहुंचे विशेष पदाधिकारी ने गंदगी, अतिक्रमण और अनियमितताओं को देख कर संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को डपटा.
यात्री प्रतीक्षालय, आश्रय गृह, सुलभ शौचालय के अलावा दर्जनों खराब खड़ी बसों की जानकारी ली. बस पड़ाव परिसर में अवैध रूप से बनाये गये दुकान, काउंटर, गुमटियों पर नाराजगी जतायी और एक सप्ताह में उन्हें खाली करने का अल्टीमेटम दिया. उन्होंने अवैध निर्माण के लिए जुर्माना करने व बसों को पुलिस के हवाले करने का निर्देश दिया.
जांच के लिए समिति गठित. विशेष पदाधिकारी ने पड़ाव परिसर में अनियमितताओं की जांच के लिए चार सदस्यीय कमेटी बना दी है. इसमें नगर प्रबंधक रंजन पांडेय अतिक्रमण, नगर प्रबंधक शकील अनवर मेहदी स्वच्छता, सहायक अभियंता शैलेश कुमार पेयजल व प्रकाश और सहायक अभियंता महेंद्र राम आधारभूत सुविधाओं पर रिपोर्ट देंगे.