दो हजार के जाली नोट के साथ दो महिलाएं धरायी
जमशेदपुर: बर्मामाइंस स्टार टाकीज कैंपस स्थित टायर दुकान के मालिक को दो हजार रुपये का नकली नोट देकर मोबिल खरीदने का प्रयास कर रही दो महिलाओं को दुकानदार ने लोगों की मदद से पकड़ लिया. दोनों महिलाओं को पुलिस के हवाले कर दिया गया है. पुलिस ने महिलाओं से दो घंटे तक पूछताछ की. बाद […]
जमशेदपुर: बर्मामाइंस स्टार टाकीज कैंपस स्थित टायर दुकान के मालिक को दो हजार रुपये का नकली नोट देकर मोबिल खरीदने का प्रयास कर रही दो महिलाओं को दुकानदार ने लोगों की मदद से पकड़ लिया.
दोनों महिलाओं को पुलिस के हवाले कर दिया गया है. पुलिस ने महिलाओं से दो घंटे तक पूछताछ की. बाद में महिला द्वारा गलती स्वीकार करने और दुकानदारा द्वारा शिकायत नहीं करने पर महिलाओं को छोड़ दिया गया. बताया जाता है कि महिला एक सप्ताह पूर्व भी दुकान में दो हजार रुपये का नोट लेकर मोबिल खरीदने आयी थी. मोबिल लेने के बाद महिला चली गयी. दुकानदार बैंक में रुपये जमा करने गया, तो पता चला कि नोट नकली है. बुधवार को महिला दोबारा अपनी एक सहयोगी के साथ टेंपो से दुकान में मोबिल खरीदने पहुंची.
इधर दुकानदार ने पहले वाला दो हजार का नकली नोट संभाल कर रखा था. दुकानदार को दूसरा दो हजार का महिला ने नोट दिया, तो दुकानदार ने दोनों नोट का नंबर एक पाया. इसके बाद महिला को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी.