21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर के गैंगस्टर अखिलेश सिंह की संपत्ति जब्त करेगी पुलिस, रडार पर हैं डुप्लेक्स और 6 प्लॉट

जमशेदपुर : जेल में बंद अखिलेश सिंह की जबलपुर में लगभग 40 लाख का डुप्लेक्स अौर करोड़ों रुपये मूल्य के छह प्लॉट का विस्तृत जानकारी जुटाने के बाद जमशेदपुर पुलिस ने जबलपुर पुलिस को इसकी निगरानी की जिम्मेवारी सौंप दी है. अखिलेश के जिस संपत्ति का पुलिस ने पता लगाया है, उसे जब्त करने के […]

जमशेदपुर : जेल में बंद अखिलेश सिंह की जबलपुर में लगभग 40 लाख का डुप्लेक्स अौर करोड़ों रुपये मूल्य के छह प्लॉट का विस्तृत जानकारी जुटाने के बाद जमशेदपुर पुलिस ने जबलपुर पुलिस को इसकी निगरानी की जिम्मेवारी सौंप दी है. अखिलेश के जिस संपत्ति का पुलिस ने पता लगाया है, उसे जब्त करने के लिए पुलिस प्रवर्तन निदेशालय (इडी) के माध्यम से प्रक्रिया शुरू की है.

गैंगस्टर अखिलेश सिंह के घर की कुर्की

इस दौरान पता लगायी गयी संपत्ति जबलपुर पुलिस की निगरानी में रहेगी. 40 लाख रुपये मूल्य का डुप्लेक्स जबलपुर के के राजुल हाउसिंग में है, जिसका नंबर सी- 66 है. इसके अतिरिक्त लगभग एक हजार स्कवॉयर फीट का लगभग छह प्लॉट का पता चला है, जिसकी कीमत लाखों-करोड़ों में हैं. ये सभी संपत्ति संजय सिंह एवं अन्नू सिंह के नाम से खरीदी गयी है, लेकिन संपत्ति खरीदने के दस्तावेज में अखिलेश सिंह एवं उसकी पत्नी गरिमा सिंह की तसवीर तथा हस्ताक्षर है.

पुलिस अधिकारी का बेटा अखिलेश सिंह ट्रांसपोर्टर से कैसे बन गया जमशेदपुर का सबसे बड़ा गैंगस्टर

पुलिस दस्तावेज में किये गये दोनों के हस्ताक्षर का एक्सपर्ट के जरिये जांच करायेगी. पुलिस अखिलेश सिंह और उसकी पत्नी गरिमा सिंह दोनों का साइन करा कर दस्तावेज में हुए साइन से मिलान करेगी. जबलपुर से अखिलेश की प्रोपटी की जांच के बाद जिला पुलिस की टीम दूसरे राज्य के लिए रवाना हो गयी है. ग्रामीण एसपी प्रभात कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम अखिलेश सिंह की संपत्ति पर कब्जा करने की दिशा में काम कर रही है. अखिलेश सिंह की जबलपुर के अलावा देहरादून, जयपुर और नोएडा में कई संपत्ति की जांच करना बाकी है. इसके अलावा अखिलेश की फरारी के समय मदद करने वालों की तलाश में भी पुलिस की दूसरी टीम दिल्ली समेत कई राज्यों में काम कर रही है.
अखिलेश की संपत्ति एक नजर में
1. राजुल टाउनशिप फेज सी, यूनिट नंबर 66, क्षेत्रफल – 1437 स्कवॉयर फीट, मौजा तिहारी, खसरा नंबर 308/ 2,311/3, वेंडर दिलीप मेहता एवं मंजीत कौर, खरीदार संजय सिंह – मूल्य 22 लाख (कुल भवन व जमीन)
2. मौजा गौरिया घाट, तहसील व जिला जबलपुर, खसरा नंबर 66/1, क्षेत्रफल एक एकड़, वेंडर राजकुमार पांडेय व दो अन्य, खरीदार संजय सिंह व अन्नू सिंह – मूल्य लगभग 18 लाख
3. वेंडर रंजीत पटेल व तीन अन्य, खरीदार संजय सिंह, मौजा नाीमखेदा, तहसील – जिला जबलपुर, खसरा 39/ 6 एवं 173/2, क्षेत्रफल 6600 स्कवॉयर फीट – मूल्य डीड वैल्यू 6.60 लाख, वास्तविक भुगतान – 19 लाख 20 हजार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें