आज तेज बारिश सोमवार से राहत

बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव के कारण बारिश शनिवार अधिक रविवार को औसत बारिश का अनुमान शुक्रवार को जमशेदपुर सहित अासपास के इलाकों में 32 एमएम बारिश हुई रिकार्ड अधिकतम तापमान में भारी गिरावट ठंड बढ़ी, आद्रता अधिकतम 95 फीसद पर जमशेदपुर : जमशेदपुर में शुक्रवार को हुई लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2017 5:12 AM

बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव के कारण बारिश

शनिवार अधिक रविवार को औसत बारिश का अनुमान
शुक्रवार को जमशेदपुर सहित अासपास के इलाकों में 32 एमएम बारिश हुई रिकार्ड
अधिकतम तापमान में भारी गिरावट ठंड बढ़ी, आद्रता अधिकतम 95 फीसद पर
जमशेदपुर : जमशेदपुर में शुक्रवार को हुई लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. बुधवार से बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के कारण रुक-रुक कर शुरू हुई बारिश गुरुवार की शाम में भी लगातार होती रही. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे तक लगभग यही हालात बने रहने का अनुमान जारी किया है. दावा किया गया है कि शनिवार को अधिक बारिश का अनुमान है. वहीं रविवार को औसत बारिश होगी. सोमवार से मौसम में बदलाव संभव है. रांची स्थित मौसम विभाग के कार्यालय से बताया गया कि बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के कारण लगातार बारिश हो रही है. इसे ठंड की शुरुआत कहा जा सकता है.
शुक्रवार को जमशेदपुर सहित अासपास के इलाकों में 32 एमएम बारिश दर्ज की गयी. शहर के अधिकतम तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गयी. अधिकतम तापमान 26.0 डिग्री से. तथा न्यूनतम तापमान 24 डिग्री से. दर्ज किया गया. आद्रता अधिकतम 95 फीसद तथा न्यूनतम 87 फीसद रही.
35 से 40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चल रही हवाएं. बंगाल की खाड़ी के साथ-साथ आंध्र व ओड़िशा के तट पर बने निम्न दबाव का क्षेत्र चक्रवाती प्रवाह में बदल गया है. इसका असर झारखंड के अलावा ओडिशा एवं पश्चिम बंगाल में भी देखा जा रहा है. हवा की रफ्तार 35 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा बतायी जा रही है. हवा के साथ लगातार बारिश हो रही है. बारिश से पूर्व पिछले दिनों शहर का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा. मौसम विभाग के जमशेदपुर केंद्र की माने तो इस चक्रवाती प्रभाव का असर अगले 48 घंटे तक रहेगा. इस दौरान तेज हवा के साथ बारिश भी होगी. विभाग की माने तो 23 अक्तूबर को मौसम पूरी तरह साफ हो जाएगा. रात के तापमान में गिरावट दिखेगी.
नये कपड़ों की जगह नजर आये रैन शूट व छतरी. बारिश के कारण लोग नये कपड़े की जगह सड़क पर रैन शूट और छतरी में नजर आये. बच्चे भी घर से नहीं निकले. पूजा-अर्चना के बाद छोटे-छोटे पटाखे जलाकर परिवार के लोगों ने बच्चों की जिद पूरी की.
दीपावली के उत्साह पर दिखा मौसम का असर
मौसम में बदलाव का असर गुरुवार को दीपावली के उत्साह पर दिखा. शहर के चौक-चौरहों से लेकर गली-मुहल्ले और बाजार में देर शाम भीड़ अपेक्षाकृत कम दिखी. बारिश के कारण लोगों ने कम ही आतिशबाजी की. मौसम के कारण आतिशबाजी का शोर भी अनुमान से कम सुनायी पड़ा. शाम को चल रही तेज हवाओं के कारण दीप घरों की बाउंड्री की जगह कमरे के अंदर ही जले. रौशनी की जरूरत बिजली के बल्ब से पूरी की गयी. दीप प्रज्जवलित करने के बाद लोग अपने-अपने घरों में ही मौजूद रहे. दोस्त एवं सगे संबंधियों को फोन पर शुभकामना देकर त्योहार मनाया.
दीपावली के उत्साह पर दिखा मौसम का असर
मौसम में बदलाव का असर गुरुवार को दीपावली के उत्साह पर दिखा. शहर के चौक-चौरहों से लेकर गली-मुहल्ले और बाजार में देर शाम भीड़ अपेक्षाकृत कम दिखी. बारिश के कारण लोगों ने कम ही आतिशबाजी की. मौसम के कारण आतिशबाजी का शोर भी अनुमान से कम सुनायी पड़ा. शाम को चल रही तेज हवाओं के कारण दीप घरों की बाउंड्री की जगह कमरे के अंदर ही जले. रौशनी की जरूरत बिजली के बल्ब से पूरी की गयी. दीप प्रज्जवलित करने के बाद लोग अपने-अपने घरों में ही मौजूद रहे. दोस्त एवं सगे संबंधियों को फोन पर शुभकामना देकर त्योहार मनाया.
दिवाली में िबजली का निकला दीवाला

Next Article

Exit mobile version