टेंडर जारी, छह करोड़ की लागत से बनेगा यू आकार का ब्रिज जुगसलाई रेलवे ओवरब्रिज

जमशेदपुर : जुगसलाई फाटक पर बहुप्रतीक्षित रेलवे ओवरब्रिज निर्माण का टेंडर जारी कर दिया गया है. लगभग छह करोड़ (5 करोड़ 99 लाख 70 हजार 631 रुपये) की लागत से ओवरब्रिज का निर्माण कराया जायेगा. ओवरब्रिज का निर्माण एक साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. ओवरब्रिज के निर्माण से जुगसलाई, बागबेड़ा व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2017 5:13 AM

जमशेदपुर : जुगसलाई फाटक पर बहुप्रतीक्षित रेलवे ओवरब्रिज निर्माण का टेंडर जारी कर दिया गया है. लगभग छह करोड़ (5 करोड़ 99 लाख 70 हजार 631 रुपये) की लागत से ओवरब्रिज का निर्माण कराया जायेगा. ओवरब्रिज का निर्माण एक साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. ओवरब्रिज के निर्माण से जुगसलाई, बागबेड़ा व आसपास की डेढ़ लाख आबादी लाभान्वित होगी तो यहां लगने वाले जाम से लोगों को राहत मिल सकेगी. ओवर ब्रिज को लेकर वर्षों से आंदोलित शहर के सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक संगठनों ने एक स्वर में इसका स्वागत किया है. पहली बार संसद में 1970 में जुगसलाई रेलवे फाटक पर ओवर ब्रिज बनाने की मांग उठी थी. इसके बाद शहर के कई सांसदों ने संसद में यह मामला उठाया. जुगसलाई रेलवे क्रॉसिंग पर यू-आकार का ओवरब्रिज बनाया जायेगा.

पथ निर्माण विभाग के जमशेदपुर प्रमंडल ने इसका डिजाइन तैयार किया है. जुगसलाई गोलचक्कर की ओर से ओवरब्रिज टाटा स्टील की जमीन पर उतरेगा तो दूसरी ओर जुगसलाई गणगौर स्वीट्स की ओर. टाटा लीज की करीब 4500 वर्गमीटर जमीन का उपयोग ब्रिज बनाने में होगा. लगभग इतनी ही जमीन जुगसलाई की ओर रेलवे देगी. टाटा स्टील पहले ही ब्रिज बनाने के लिए एनओसी दे चुकी है जबकि रेलवे ने भी अपनी जमीन के एवज में मुआवजा नहीं लेने की स्वीकृति दे दी है.
यू आकार के कारण बच जायेंगे कई दुकान-मकान
जुगसलाई रेलवे क्रॉसिंग पर यू आकर का ओवरब्रिज बनने से कम से कम मकान-दुकानों को हटाना होगा. ब्रिज के निर्माण में रेलवे की 4500 वर्गमीटर जमीन का उपयोग होगा. इसके लिए नापी पूर्व में करायी जा चुकी है. कुछ दुकान व मकान निर्माण की जद में आयेंगे जिन्हें हटाया जायेगा. पूर्व में सीधा ओवरब्रिज का नक्शा बनाया गया था जिसकी जद में कई मकान व दुकान आ रहे थे. ओवरब्रिज निर्माण की जद कितने मकान-दुकान आयेंगे और उन्हें हटाना होगा इसे लेकर अभी रेलवे अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं.
रेलवे ने ओवर ब्रिज बनाने के लिए टेंडर निकाल दिया है. रेलवे का प्रयास होगा कि जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू किया जाये.
भास्कर, सीनियर डीसीएम, चक्रधरपुर मंडल
लक्ष्य
एक साल में पूरा करना
फायदा
बागबेड़ा, जुगसलाई व आसपास की आबादी को
ट्रेनें गुजरती है
हर दिन लगभग 200

Next Article

Exit mobile version