उलझे पेंच सुलझाने में जुटी सरकार, सीएम से मिले सांसद
एप्रोच रोड बनाने पर अंतिम निर्णय होने के बाद जारी किया जा सकता है टेंडर मुख्यमंत्री के रांची पहुंचते ही प्रधान आैर पथ निर्माण सचिव संग होगी बैठक जमशेदपुर : रेलवे द्वारा जुगसलाई ओवरब्रिज का टेंडर जारी किये जाने के बाद एप्रोच रोड के उलझे पेंच को सुलझाने में सरकार जुट गयी है. सांसद विद्युत […]
एप्रोच रोड बनाने पर अंतिम निर्णय होने के बाद जारी किया जा सकता है टेंडर
मुख्यमंत्री के रांची पहुंचते ही प्रधान आैर पथ निर्माण सचिव संग होगी बैठक
जमशेदपुर : रेलवे द्वारा जुगसलाई ओवरब्रिज का टेंडर जारी किये जाने के बाद एप्रोच रोड के उलझे पेंच को सुलझाने में सरकार जुट गयी है. सांसद विद्युत वरण महताे ने बताया कि आरआेबी का निर्माण रेलवे करायेगा आैर एप्राेच राेड झारखंड सरकार ही बनायेगी. सरकार के संबंधित विभाग ने इसका डीपीआर बनाकर रखा है लेकिन तकनीकी कारणों से रेलवे ओवरब्रिज के साथ एप्रोच का टेंडर नहीं किया जा सका. डीपीआर उन्हाेंने देखा है. इस बीच सांसद ने मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिलकर उन्हाेंने आरआेबी टेंडर के लिए बधाई दी आैर इसके निर्माण के दिशा में त्वरित कार्रवाई का अनुराेध किया.
सांसद विद्युत वरण महताे ने कहा कि मुख्यमंत्री ने उन्हें रांची बुलाया है. इसके बाद वहां प्रधान सचिव आैर पथ निर्माण विभाग के सचिव के संग बैठक हाेगी आैर इसके बाद नीतिगत निर्णय होते ही डीपीआर टेंडर जारी कर दिया जायेगा. रेलवे को देने में फिर दौड़ेगी फाइल : सांसद विद्युत वरण महताे के अनुसार उन्होंने मुख्यमंत्री काे बताया है कि यदि रेलवे भी एप्राेच राेड काे बनायेगा ताे उसका खर्च भी सरकार काे ही उठाना पड़ेगा. रेलवे काे यदि निवेदन करेंगे ताे वह फिर से सारी प्रक्रिया पूरा करेगा. फाइल फिर दिल्ली से काेलकाता वाया चक्रधरपुर हाेकर दाैड़ेगी. एक बार फिर काफी वक्त खराब हाेगा. जब पैसा सरकार काे ही देना है ताे फिर खुद क्याें नहीं इसे बनाया जाये. मुख्यमंत्री ने भी इस बात काे स्वीकार कर लिया. पुल के लिए अलग आैर एप्राेच राेड के लिए अलग यानी दाे एजेंसी काम करेगी तो काम भी जल्द आैर समय पर पूरा हाेगा. सांसद के अनुसार छठ के बाद उनका सारा फाेकस अब जुगसलाई रेलवे आेवरब्रिज के निर्माण पर होगा. खरकई किनारे सड़क बनाने की योजना : सांसद विद्युत वरण महताे ने कहा कि 55 साल पुरानी जुगसलाई ओवरब्रिज समस्या का समाधान हाेने से लाेगाें का जीवन स्तर बेहतर हाेगा. उन्हें जाम से मुक्ति मिलेगी. अगले चरण में खरकई नदी किनारे से सड़क निर्माण की याेजना है, जिससे जुगसलाई के लाेगाें काे बेहतर यातायात उपलब्ध हाे पायेगा. जुगसलाई गाैरी शंकर राेड से हाेते हुए पार्वती घाट के मार्ग से सीधे आदित्यपुर पुल के पास जाकर वाहन निकलेंगे. बागबेड़ा-स्टेशन राेड चाैड़ीकरण का काम तेजी से चल रहा है. कीताडीह-घाघीडीह मार्ग के निर्माण के लिए भी जल्द सर्वे कराया जायेगा.