टाटानगर स्टेशन से वैशाली का अपहृत बच्चा हुआ बरामद
17 अक्तूबर से अपने घर से है गायब बच्चे ने कहा- ट्रेन से भाग गया पुलिस मान रही मामले को संदिग्ध चाइल्ड लाइन को सौंपा गया बच्चा जमशेदपुर : बिहार के वैशाली जिले के मुहैया ग्राम का रहने वाला अपहृत 14 साल के बच्चे को शनिवार को टाटानगर आरपीएफ ने स्टेशन से बरामद कर लिया. […]
17 अक्तूबर से अपने घर से है गायब
बच्चे ने कहा- ट्रेन से भाग गया
पुलिस मान रही मामले को संदिग्ध
चाइल्ड लाइन को सौंपा गया बच्चा
जमशेदपुर : बिहार के वैशाली जिले के मुहैया ग्राम का रहने वाला अपहृत 14 साल के बच्चे को शनिवार को टाटानगर आरपीएफ ने स्टेशन से बरामद कर लिया. बच्चा 17 अक्तूबर से अपने घर से गायब था. परिजनों की सूचना मिलने पर आरपीएफ के ओसी एमके सिंह ने स्टेशन पर नजर रखे हुए थे. शनिवार की शाम बच्चे के स्टेशन में आने की सूचना पर आरपीएफ जुट गयी. जिसके बाद बच्चे को प्लेटफॉर्म संख्या एक से बरामद किया गया. बच्चा प्लेटफॉर्म संख्या एक पानी वेंडर के पास मिला.
देर रात परिजनों और चाइल्ड लाइन को सूचित कर आरपीएफ ने बच्चे को सौंप दिया. परिजनों ने पुलिस को बताया कि बच्चा का किसी ने अपहरण कर लिया था. इधर बच्चे ने पूछताछ के क्रम में बताया कि बाजार में कुछ लोग उसे पकड़ लिये. उन लोगों के साथ वह ट्रेन से जा रहा था. मौका देख कर ट्रेन से उतर गया. हालांकि पुलिस को मामला को संदिग्ध मान रही है. फिलहाल बच्चा को चाइल्ड लाइन भेजा गया है.