शनिवार को शहर में 12.6 एमएम बारिश, रविवार को तापमान बढ़ने की उम्मीद
जमशेदपुर : जमशेदपुर सहित अासपास के इलाकों में शनिवार को रूक-रूक कर बारिश हुई. कहीं धूप तो कहीं छांव का नजारा पूरे दिन दिखा. शनिवार को 12.6 एमएम बारिश दर्ज की गयी है. मौसम विभाग के अनुसार रविवार को हल्की बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान में बढ़ोत्तरी का भी अनुमान है. शनिवार को शहर का अधिकतम तापमान 28.2 तथा न्यूनतम तापमान 23.3 डिग्री दर्ज किया गया. आद्रता अधिकतम 95 तथा न्यूनतम 73 फीसदी रही.
