उच्च शिक्षा : छात्रों से अधिक छात्राओं का हुआ नामांकन
सरकार के बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाअो अभियान को मिली बड़ी सफलता नये सत्र में छात्रों के मुकाबले 4,449 छात्राओं ने लिया अधिक नामांकन जमशेदपुर : कोल्हान प्रमंडल के उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अच्छे दिनों के संकेत मिले हैं. कोल्हान विवि के अलग-अलग कॉलेजों में सत्र 2017-18 के तहत लिए गए नामांकन में छात्रों के […]
सरकार के बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाअो अभियान को मिली बड़ी सफलता
नये सत्र में छात्रों के मुकाबले 4,449 छात्राओं ने लिया अधिक नामांकन
जमशेदपुर : कोल्हान प्रमंडल के उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अच्छे दिनों के संकेत मिले हैं. कोल्हान विवि के अलग-अलग कॉलेजों में सत्र 2017-18 के तहत लिए गए नामांकन में छात्रों के मुकाबले छात्राओं की संख्या अधिक है. विवि ने दावा किया है कि पिछले वर्ष के मुकाबले 25 फीसद अधिक नामांकन हुए हैं. इसमें छात्रों के मुकाबले 4449 छात्राओं ने अधिक नामांकन लिया है. स्नातक कक्षाओं के साथ-साथ स्नातकोत्तर कक्षाओं में भी छात्रों के मुकाबले छात्राओं ने कहीं अधिक दाखिला लिया है.
विवि इस सफलता को अपनी शानदार उपलब्धि के तौर पर पेश कर रहा है. विवि के प्रवक्ता डॉ. एके झा ने कहा कि डायन हत्या के लिए बदनाम कोल्हान प्रमंडल में छात्राओं का उच्च शिक्षा के लिए तेजी से आगे आना बेहतर भविष्य का संकेत है.
आंकड़ों की नजर में दाखिले की स्थिति
स्नातक व स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष में नामांकन अंगीभूत कॉलेज : 26729
छात्रों की संख्या : 11140
छात्राओं की संख्या : 15589
पीजी डिपार्टमेंट : 1389
छात्रों की संख्या : 411
छात्राओं की संख्या : 978
तीन नये कॉलेज : 493
कुल नामांकन : 28611
प्राइवेट कॉलेज में नामांकन : 7700
नोट : आंकड़े विवि के अधिष्ठाता, छात्र कल्याण कार्यालय से उपलब्ध कराए गए हैं.