मुसाबनी: मुसाबनी थाना क्षेत्र के भट्ठी एरिया निवासी मुस्तफा की सात वर्षीय बच्ची रौनक परवीन की कुआं में गिरने से मौत हो गयी. घटना रविवार शाम की है.
रौनक अपनी मां के साथ इस्लामिक अरबिया मदरसा गयी थी. उसकी मां मदरसा में बच्चों के लिए खाना बनाने का काम करती है. मदरसा परिसर में ही बने कुआं में डूब जाने से रविवार शाम को रौनक परवीन की मौत हो गयी. घटना के बाद मदरसा और मुस्तफा के घर में मातम का माहौल है.
जानकारी के मुताबिक रौनक परवीन रोजाना की तरह अपनी मां के साथ इस्लामिक अरबिया मदरसा गयी थी. उसकी मां शौच के लिए गयी. जब वह शौच से लौटी तो देखा की उसकी बेटी वहां नहीं है. खोजबीन करने पर कुआं में बेटी िगरी मिली. आसपास के लोगों ने बच्ची को कुआं से निकाला और पास के एक ही नर्सिंग होम में इलाज के लिए ले गये. जांच के बाद नर्सिंग होम के चिकित्सक ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. चिकित्सक के अनुसार पानी में डूबने से बच्ची की मौत हुई है. घटना की सूचना पाकर पुलिस भी वहां पहुंची और बच्ची की मां से किसी पर शक होने के संबंध में पूछताछ की. रौनक की मां ने पुलिस को बताया कि उसे किसी पर शक नहीं है. पुलिस ने इस संबंध में अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया है.