लूटकांड: कर्मचारी को पिस्तौल की नोक पर लिया, बाकी को हंसुए से डराया, कोल्हान पेट्रोल पंप से 82 हजार लूटे

चाईबासा: जगन्नाथपुर शहर से दो किलोमीटर दूर हाटगम्हरिया रोड पर स्थित कोल्हान पेट्रोल पंप से रविवार को बाइक सवार तीन अपराधियों ने 82 हजार रुपये लूट लिये. हेलमेट और नकाब पहने हुए लुटेरे भारत पेट्रोलियम के उक्त पंप पर पेट्रोल भराने के बहाने पहुंचे थे. पिस्तौल व अन्य हथियारों से लैस अपराधियों ने मारपीट भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2017 10:20 AM
चाईबासा: जगन्नाथपुर शहर से दो किलोमीटर दूर हाटगम्हरिया रोड पर स्थित कोल्हान पेट्रोल पंप से रविवार को बाइक सवार तीन अपराधियों ने 82 हजार रुपये लूट लिये. हेलमेट और नकाब पहने हुए लुटेरे भारत पेट्रोलियम के उक्त पंप पर पेट्रोल भराने के बहाने पहुंचे थे. पिस्तौल व अन्य हथियारों से लैस अपराधियों ने मारपीट भी की जिसमें एक कर्मचारी घायल हो गया. घटना शाम करीब 6.10 बजे की है. एक ही बाइक पर पहुंचे तीन अपराधियों में एक ने हेलमेट पहन रखा था जबकि दो के चेहरे पर नकाब था.
उस समय पेट्रोल पंप का कर्मचारी युद्धिष्ठिर पूर्ति पंप के पास खड़ा था जबकि मैनेजर भोला गुप्ता, कर्मचारी रासबिहारी गोप व मनोज बाहर खड़े थे. सभी ने उन्हें कस्टमर समझा. इतने में अपराधियों ने युद्धिष्ठिर को देसी पिस्तौल की नोक पर ले लिया. इसके बाद वे अन्य कर्मचारियों को हंसुआ व दूसरे हथियारों की जद में लेते हुये कैश काउंटर तक ले गये.

वहां उन्होंने दराज व अन्य काउंटरों की तलाशी ली. लुटेरों को वहां से चिल्लर के अलावा कुछ नहीं मिला. काउंटर से कैश नहीं मिलने पर अपराधियों ने कर्मचारियों के साथ मारपीट शुरू कर दी. विरोध करने युद्धिष्ठिर पर हसुआ चला दिया. इस दौरान युद्धिष्ठिर गिर गया जिसके कारण हसुए के वार से बच गया, लेकिन मारपीट में घायल हो गया. इसके बाद अपराधियों ने कर्मचारियों की जेब टटोलते हुये बिक्री के 82 हजार रुपये लूट लिये. पूरी घटना को अपराधियों ने दस मिनट के भीतर अंजाम दिया और पिस्तौल व हथियार लहराते हुये हाटगम्हरिया की ओर भाग निकले. घटना की जानकारी पाकर एसडीपीओ मनोज कुमार झा के साथ जगन्नाथपुर व जेटेया पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. तुंरत पुलिस की ओर से थाना के सीमाओं को सील कर जांच शुरू की गयी. लेकिन लुटेरे पुलिस के हाथ नहीं आ पाये. पुलिस ने मैनेजर, सैल्समैन व अन्य कर्मी से घटना की जानकारी ली और सीसीटीवी फुटेज भी देखा. एसडीपीओ ने कहा कि बदमाश जल्द पकड़े जायेंगे. उन्होंने आम जनता से सहयोग की अपील भी की.

एक सप्ताह के भीतर यह दूसरी घटना
जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में एक सप्ताह के भीतर दूसरी लूट की यह दूसरी घटना है. 19 अक्तूबर की शाम शिव मंदिर निवासी तरुण शाह के घर में तीन लुटेरों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. अनुमान है कि दोनों घटनाओं में एक ही गैंग का हाथ है.

Next Article

Exit mobile version