सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स: दीपावली मिलन समारोह में बोले सांसद विद्युतवरण, जीएसटी की परेशानियां दूर होंगी
जमशेदपुर: जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महताे ने कहा कि जीएसटी काे लेकर व्यापारी वर्ग कुछ परेशानियां महसूस कर रहा है. इसकाे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी अाैर वित्तमंत्री अरुण जेटली भी चिंतित हैं. जीएसटी से भारत का कल बेहतर हाेने वाला है. यह काेई राजनीतिक फायदेवाला बिल नहीं है. जीएसटी के पूरी तरह से लागू […]
जमशेदपुर: जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महताे ने कहा कि जीएसटी काे लेकर व्यापारी वर्ग कुछ परेशानियां महसूस कर रहा है. इसकाे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी अाैर वित्तमंत्री अरुण जेटली भी चिंतित हैं. जीएसटी से भारत का कल बेहतर हाेने वाला है. यह काेई राजनीतिक फायदेवाला बिल नहीं है. जीएसटी के पूरी तरह से लागू हो जाने के बाद टैक्स रेट्स में बदलाव की जरूरत है.
टैक्स रेट्स में बदलाव कर ही छोटे और मझोले कारोबारों से टैक्स का बोझ कम किया जा सकता है. एक्साइज ड्यूटी, सर्विस टैक्स और वैट जैसे दर्जन भर केंद्रीय और राजकीय करों को खत्म करने वाले जीएसटी को स्थिर होने में कुछ वक्त लगेगा, फिर सभी काे इसका लाभ दिखने लगेगा. सांसद विद्युत वरण महताे रविवार काे बिष्टुपुर स्थित चेंबर भवन में सिंहभूम चेंबर अॉफ कॉमर्स द्वारा आयाेजित दीपावली मिलन समाराेह काे संबाेधित कर रहे थे.
सांसद ने कहा कि दीपावली पर 70 साल पुरानी समस्या का समाधान जुगसलाई आेवर ब्रिज के रूप मिला है. उन्हाेंने कहा कि पुल के डिजाइन पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि विकास में बाधा डालनेवालाें काे उन्होंने पीएम माेदी के सामने खड़ा किया, तब जाकर पुल का मार्ग प्रशस्त हुआ.
समाराेह काे संबाेधित करते हुए विशिष्ट अतिथि सीजीएसटी के आयुक्त अजय पांडेय ने कहा कि झारखंड पूरे देश में जीएसटी काे लागू कराने में आगे रहा. इसमें जमशेदपुर के व्यापारियाें का अहम याेगदान रहा. एडीएम सुबाेध कुमार ने कभी-कभी मेरे दिल में ख्याल आता है गीत के साथ दीपावली की शुभकामनाएं दी. विशिष्ट अतिथि उद्याेगपति अरुण बाकरेवाल ने सभी काे दीपावली काे बधाई दी. सभा का संचालन महासचिव विजय आनंद मूनका ने किया. मानव केडिया ने आयुक्त अजय पांडेय, सुबाेध कुमार की कला के बारे में सभी काे बताते हुए उनका स्वागत किया. अंत में धन्यवाद ज्ञापन भरत भसानी ने दिया. इस अवसर पर चेंबर के अध्यक्ष अशाेक भालाेटिया, पूर्व अध्यक्ष सुरेश संथाेलिया, मुरलीधर केडिया, निर्मल काबरा, गाैतम गाेलछा, इंदर अग्रवाल, अशाेक गाेयल, संताेष खेतान, दिनेश चाैधरी, नितेश धूत, महेश साेंथालिया, दिलीप गाेलछा समेत सैकड़ाें की संख्या चेंबर परिवार के सदस्य उपस्थित थे.