स्ट्रेचर से गायब हुआ मरीज डॉक्टर करते रह गये इंतजार

जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन पर रविवार को तबीयत बिगड़ने के बाद रेलवे अस्पताल से एमजीएम अस्पताल लाया गया यात्री विजय कुमार सिंह स्ट्रेचर से गायब हो गया. डॉक्टर रात तक उसके आने का इंतजार करते रहे लेकिन उसका पता नहीं चल सका. यात्री बिहार के छपरा जिलांतर्गत बनियापुर का रहने वाला था. ... जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2017 10:23 AM
जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन पर रविवार को तबीयत बिगड़ने के बाद रेलवे अस्पताल से एमजीएम अस्पताल लाया गया यात्री विजय कुमार सिंह स्ट्रेचर से गायब हो गया. डॉक्टर रात तक उसके आने का इंतजार करते रहे लेकिन उसका पता नहीं चल सका. यात्री बिहार के छपरा जिलांतर्गत बनियापुर का रहने वाला था.

जानकारी के मुताबिक रविवार को सुबह पीआरएस ऑफिस के समीप विजय कुमार सिंह की तबीयत अचानक बिगड़ गयी. जेब में मिले पहचान पत्र के आधार पर उसकी पहचान की गयी.

रेल कर्मियों और जीआरपी की मदद से उसे रेलवे अस्पताल और वहां से एमजीएम रेफर कर दिया गया. इधर, विजय के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गयी थी. बताया जाता है कि एमजीएम अस्पताल लाने के बाद उसे स्ट्रेचर पर लिटाया गया था, लेकिन जब डॉक्टर इलाज करने पहुंचे तो वह वहां नहीं मिला.