छठ घाट तक पहुंचने में होगी परेशानी

जमशेदपुर : जिलिंगगोड़ा बाइपास रोड काफी जर्जर है. गांव में प्रवेश किये वगैर भी व्रती व श्रद्धालु छठ घाट तक जा सकते हैं, लेकिन बाइपास रोड इतना जर्जर है कि छोटे वाहनों का छठ घाट तक जाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है. बाइपास रोड में बड़े-बड़े गड्ढे हैं. उनमें पानी भरा है. इसमें वाहनों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2017 3:34 AM

जमशेदपुर : जिलिंगगोड़ा बाइपास रोड काफी जर्जर है. गांव में प्रवेश किये वगैर भी व्रती व श्रद्धालु छठ घाट तक जा सकते हैं, लेकिन बाइपास रोड इतना जर्जर है कि छोटे वाहनों का छठ घाट तक जाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है. बाइपास रोड में बड़े-बड़े गड्ढे हैं. उनमें पानी भरा है. इसमें वाहनों का फंसना तय है. घाट तक यही स्थिति है. कई जगहों पर गड्डों में ईंट व मिट्टी से फिलिंग के कारण पैदल जाना भी दिक्कतों भरा है. सोमवार शाम तक बाइपास रोड दुरुस्त नहीं किया गया है. ऐसे में श्रद्धालु को छठ घाट तक पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.